18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: भीषण गर्मी में पंखा चलाने पर पत्नी की पिटाई, कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार

अलीगढ़ में भीषण गर्मी से परेशान महिला को पंखा चलाने पर उसकी पति ने जमकर पिटाई कर दी. घटना थाना गांधी पार्क के नगला मान सिंह इलाके की है. पीड़िता ने थाने में आरोपी पति के खिलाफ शिकायत की है.

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. भीषण गर्मी में पत्नी के पंखा चलाने पर पति ने पिटाई कर दी. बिजली का बिल भरने की बात को लेकर विवाद बढ़ा. इसके बाद पत्नी को डंडों से जमकर पीट दिया. घटना थाना गांधी पार्क के नगला मान सिंह इलाके की है. पीड़िता ने थाने में आरोपी पति के खिलाफ शिकायत की है. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं, पीड़िता ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है.

पंखा चलाने पर पति हुआ आग बबूला

पीड़िता अंशुल की शादी एक साल पहले नगला मानसिंह निवासी रवि से हुई थी. वहीं, दहेज में चैन और गाड़ी नहीं मिलने पर अंशुल को प्रताड़ित किया जाता है. अंशुल तीन माह की गर्भवती है. रविवार को भीषण गर्मी के चलते अंशुल ने पंखा चला लिया. इसी बात पर पति ने ताना मारा की बिजली का बिल तू भरेगी, जो पंखा चला लिया. इसके बाद गाली-गलौज और अपशब्द कहने लगे. जिसका पत्नी ने विरोध किया. तो परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर लात घुसा और डंडों से मारपीट किया. पीड़िता का आरोप है कि पेट पर लात, घुसा, डंडो से प्रहार किया और जान से मारने की धमकी दी.

Also Read: लखनऊ के बलरामपुर हॉस्पिटल के पास अचानक गड्ढे में चली गईं कार, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कही ये बात
एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग

वहीं पीड़िता की बहन और भाई ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पीड़िता का आरोप है कि थाना गांधी पार्क पुलिस आरोपियों को पकड़ कर थाने लाई थी. वहीं, पीड़िता ने थाने पहुंचकर तहरीर भी दी थी, लेकिन मुकदमा नहीं लिखा गया और पुलिस ने फटकार कर भगा दिया. कोई कार्रवाई नहीं की. इतना ही नहीं पीड़िता को अब ससुराल में घुसने नहीं दे रहे हैं. अंशुल मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची और एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पीड़िता को भरोसा देकर थाना गांधी पार्क प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें