11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: प्रेमी ने की थी 18 वर्षीय युवती की हत्या, बड़ी बहन ने उगले राज

पूरामुफ्ती थाना अंतर्गत हुई 18 वर्षीय युवती की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, हत्या युवती के प्रेमी ने की थी.

Prayagraj News: प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती थाना अंतर्गत हरिरामपुर (केशवपुर) में गुरुवार को घर के अंदर 18 वर्षीय युवती की हत्या दी थी. इस मामले में पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है. किशोरी की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके प्रेमी ने ही की थी. पुलिस को यह जानकारी कॉल डिटेल के आधार पर छानबीन करने पर आरोपी की बड़ी बहन से पूछताछ में पता चला.

आरोपी ने हत्या के बाद बड़ी बहन को किया था फोन

मिली जानकारी के मुताबिक, युवती की हत्या उसके प्रेमी छोटू ने शादी से इंकार करने पर गोली मार कर की थी. आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी बहन को फोन कर सब कुछ बताया था. पुलिस ने शक के आधार पर शुक्रवार को जब आरोपी प्रेमी की बहन ने पूछताछ की तो उसने हत्या के बारे में बताया. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.

Also Read: Magh Mela 2022: प्रयागराज में गंगा किनारे कल्पवास करना है तो इन चीजों को जरूर लाएं, बनेगा हेल्थ रजिस्टर
घर के पिछले हिस्से में मिली थी किशोरी की लाश

संतलाल सोनकर सब्जी बेचने का काम करते हैं. चार बच्चों में सबसे बड़ी बेटी काजल (18) का गुरुवार सुबह घर के अंदर कमरे में लाश मिली थी. सुबह पता चला कि किसी ने काजल को रात में ही गोली मार दी थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच शुरू की तो कुछ लोगों पर संदेह गया.

Also Read: Prayagraj News: प्रयागराज में 18 वर्षीय लड़की की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को छानबीन में पता चला है कि मृतक युवती का गांव के ही छोटू से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे. छोटू गुजरात में रहकर नौकरी करता था, लेकिन करीबी रिश्ता होने के कारण परिजन दोनों की शादी के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद युवती ने भी शादी से इंकार कर दिया था. इससे खफा प्रेमी छोटू ने बुधवार की रात युवती की गोली मारकर हत्या कर दी और घटना की जानकारी अपनी बड़ी बहन को दी.

डिटेल के आधार पर पुलिस ने जब आरोपी की बड़ी बहन से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया. पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें