Prayagraj News: जिलाधिकारी प्रयागराज संजय खत्री ने रविवार को डफरिन अस्पताल पहुंचकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यह अभियान 25 मार्च तक चलेगा. इसके तहत जिले भर में करीब 6 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो ड्रॉप की खुराक पिलाई जाएगी. इसके लिए प्रयागराज में 3210 केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही, स्वास्थ्यकर्मी घर जा-जाकर भी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाएंगे.
जिलाधिकारी ने इस मौके पर डफरिन में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी निर्धारित आयु का बच्चा इस अभियान के अंतर्गत पिलाई जाने वाली पोलियो ड्राप से वंचित न रहे. प्रत्येक बच्चे को पोलियो की ड्रॉप पिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए.
Also Read: प्रयागराज की विश्व प्रसिद्ध ‘कपड़ा फाड़ होली’ में खूब उड़ा गुलाल, बुलडोजर बाबा के गाने पर जमकर थिरके युवा
इसके साथ ही मुख्य विकित्साधिकारी नानक सरन ने बताया की आज से शुरू हो रहे पोलियो ड्रॉप की खुराक पिलाए जाने के अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 3210 केंद्र बनाए गए है. साथी स्वास्थकर्मी घर घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाएंगी. और जिन लोगों ने अभी तक कोविड का टीका नहीं लगवाया, उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित करेंगी. जिन्होंने पहला डोज लिया है, उन्हें दूसरे डोज लगवाले के लिए प्रेरित करेंगी.
रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी