24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर

Prayagraj News: घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. प्राथमिक जांच में सामने आ रहा है क घायल युवक की आरोपी से रामनवमी के दिन विवाद हुआ था.

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज के थाना नवाबगंज क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. यहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहीं दूसरी ओर खुलेआम पेट्रोल पम्प पर गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. प्राथमिक जांच में सामने आ रहा की घायल युवक की आरोपी से रामनवमी के दिन विवाद हुआ था.

Also Read: प्रयागराज में भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई 25 करोड़ की जमीन, अवैध मकानों पर भी चलेगा बुलडोजर

मिली जानकारी के मुताबिक, नवाबगंज थाना क्षेत्र के पयासी का पूरा गांव निवासी 32 वर्षीय अनुज मिश्र सोमवार सुबह स्थानीय पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने गया था. इसी दौरान पूर्व परिचित से बातचीत के बाद आरोपी ने दौड़ा कर गोली मार दी. गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गया. वहीं, दूसरी ओर अनुज को तड़पता देख स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस युवक को तत्काल सीएचसी कौड़िहार ले गई, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

Also Read: UP MLC Chunav 2022: प्रयागराज के इन पांच बूथों पर हुआ 100 फीसदी मतदान, कुल प्रतिशत रहा 97.96

घटना के संबंध में नवाबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि कल रामनवमी के जुलूस में आरोपी के घायल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. दोनों एक दूसरे को पूर्व से ही जानते हैं. मुकदमा पंजीकृत कर मामले में जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी घटना के बाद से ही फरार है. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास के साथ ही उसकी क्राइम हिस्ट्री भी निकाली जा रही है. आरोपी को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें