11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: प्रयागराज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर शॉर्ट सर्किट से धमाका, मचा हड़कंप

पूर्व में प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास स्थित लॉज से आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद से ही मामले की संदिग्धता को गंभीरता से लिया गया है. इसकी जांच की जा रही है...

Prayagraj News: प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर गुरुवार सुबह करीब 9 बजे फुटओवर ब्रिज के पास इलेक्ट्रिक वायर के शॉर्टसर्किट होने की वजह से तेज धमाका हो गया. धमाका इतना जोरदार था की आस-पास मौजूद लोग दहशत में आ गए. मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं, दूसरी ओर मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

इस संबंध में उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि धमाका हाईटेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ था. हालांकि, यह कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है. जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है. जल्द में घटना की वजह पता लगा ली जाएगी.

फुटओवर ब्रिज पर आवागमन रोका गया

धमाके के बाद प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर स्थित फुटओवर ब्रिज नंबर पर आवागमन रोक दिया गया. वहीं, दूसरी ओर धमाके के चलते टाइल्स उखड़ गईं. हालांकि, किसी को चोट नहीं आई. दूसरी ओर घटना को लेकर दिनभर चर्चा होती रही. पूर्व में प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास स्थित लॉज से आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद से ही मामले की संदिग्धता को गंभीरता से लिया गया है. इसकी जांच की जा रही है.

Also Read: Prayagraj News: सेब से महंगा बिक रहा विश्व प्रसिद्ध इलाहाबादी अमरूद, लाल सुरखा का रेट सबसे ज्यादा

रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें