23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौनी अमावस्या को लेकर प्रयागराज पहुंचने लगे श्रद्धालु, मंडल आयुक्त ने तैयारियों को लेकर की समीक्षा

प्रयागराज में मौनी अमावस्या को लेकर श्रद्धालु संगम पहुंचने लगे है. वहीं प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए सभी तैयारियां कर रही है. आज मंडलायुक्त ने भी अधिकारियों संग बैठक की और सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

प्रयागराज. मौनी अमावस्या स्नान के मौके पर प्रयागराज संगम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए मेला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां चुस्त दुरुस्त कर ली गई है. मेला क्षेत्र में बनाए गए सभी स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु जल पुलिस एवं गोताखोरों की तैनाती, शौचालयों में सफाई हेतु सफाई कर्मियों की शिफ्ट वाइज तैनाती, तथा श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु रूट प्लान का अक्षरस: अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए. गौरतलब है कि मौनी अमावस्या का स्नान का शुभ मुहूर्त सोमवार देर रात 1.15 पर लग जायेगा. मौनी अमावस्या के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की बात कही जा रही है.

मेले को लेकर मंडलायुक्त ने ली बैठक

वहीं दूसरी ओर माघ मेले के तृतीय स्नान पर्व मौनी अमावस्या के दृष्टिगत की गई तैयारियों की समीक्षा को लेकर मंडलायुक्त संजय गोयल ने आज आई ट्रिपल सी सभागार में सभी वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली. बैठक में मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन, श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए.

श्रद्धालुओं के लिए ये है रूट प्लैन

साथ ही सभी व्यवस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने विभिन्न सेक्टरों में बनाए गए सभी स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु जल पुलिस एवं गोताखोरों की तैनाती, मेला क्षेत्र एवं शौचालयों में सफाई व्यवस्था बनाए रखने हेतु सफाई कर्मियों की शिफ्ट वाइज तैनाती, शौचालयों से सेप्टेज निकाल कर उसे एसटीपी तक ले जाने हेतु गाड़ियों के रूट प्लान तथा श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु बनाए गए रूट प्लान का अक्षरस: अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए.

रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन तक ये है चिन्हित मार्ग

मंडलायुक्त ने अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में भीड़ पर नियंत्रण के लिए लाउड हेलर और रस्सी का उपयोग, मेला क्षेत्र से भीड़ को निकालने के बाद उसे रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन तक चिन्हित मार्गों से ही ले जाने और जनपदीय एवं अंतर विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए सभी कार्यों को संपादित करने के भी निर्देश दिए. वहीं बेहतर समन्वय के लिए उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को एक दूसरे का नंबर अपने पास रखने के भी निर्देश दिए हैं.

साथ ही आपातकालीन स्थिति के लिए कंटीन्जेसी प्लान का उपयोग करने, मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर विभिन्न सेक्टरों में तैनात 30 एंबुलेंस का उपयोग करने और मेला के सभी एंट्री प्वाइंट्स और घाटों के समीप स्थापित कोविड हेल्प डेस्क को 24 घंटे सक्रिय रखने के भी निर्देश दिए गए. मंडलायुक्त ने भीड़भाड़ वाले स्थानों से भिक्षुकों को विस्थापित करने, स्नान क्षेत्र से आवारा कुत्तों को हटाने और मेला क्षेत्र को पॉलिथीन फ्री रखने के भी निर्देश दिए हैं.

बता दें कि बैठक में जिलाधिकारी संजय खत्री और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शहर के अंदर की भीड़ के प्रबंधन के दृष्टिगत भी पूर्व में बनाई गई कार्य योजना का अक्षरस: अनुपालन करते हुए समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए. बैठक में मेला अधिकारी अरविंद चौहान, पुलिस अधीक्षक मेला राजीव नारायण मिश्रा समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

Also Read: अलीगढ़ में NOTA से साल 2017 के चुनाव में हार गये थे 49 प्रत्याशी, जानें क्यों खास है ये बटन

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें