Prayagraj News. संगम नगरी की बारा विधानसभा (सुरक्षित) सीट से निवर्तमान विधायक डॉ. अजय कुमार भारती ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. इस संबंध में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने अपनी पीड़ा जाहिर की. टिकट न मिलने से नाराज निवर्तमान विधायक अजय ने कहा कि वह बहुत दुख के साथ पार्टी छोड़ रहे है. उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिल रही है कि बारा विधानसभा सीट पार्टी अपना दल (एस) को दे रही है. उन्हें इस बात का दुख है कि इस संबध में पार्टी के शीर्ष नेताओं की ओर से उन्हें अवगत कराने की जरूरत नहीं समझी गई.
आपको बता दें कि डॉ. अजय साल 2012 के चुनाव में बारा विधानसभा से सपा के टिकट पर विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे थे. 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने सपा छोड़, बीजेपी ज्वाइन कर ली और एक बार फिर विधायक निर्वाचित हुए. डॉक्टर अजय कुमार ने समाजवादी पार्टी के अजय को 34053 वोटों के मार्जिन से हराया था.
Also Read: UP Chunav 2022: गोरखपुर में 4 फरवरी से नामांकन होगा शुरू, चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
बारा विधानसभा 2008 में परिसीमन के बाद सुरक्षित घोषित कर दी गई थी. इससे पहले बारा विधानसभा से बाहुबली उदयभान करवरिया दो बार विधायक निर्वाचित हो चुके थे. परिसीमन के बाद उदयभान की पत्नी नीलम करवरिया ने ब्राम्हण बाहुल्य मेजा की तरफ रुख कर लिया और वहीं से 2017 में विधायक चुनी गई. परिसीमन के बाद 2012 में हुए चुनाव में सपा से डॉक्टर अजय कुमार विधायक बने और 2017 में वह बीजेपी ने विधानसभा पहुंचे.
Also Read: सरस्वती पूजा की तैयारी कर रहे मूर्तिकारों पर इस साल भी कोरोना की पड़ रही मार, नहीं मिल रहे खरीदार
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज