23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ganga Expressway: देश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास अगले महीने, मेरठ से बिहार तक सफर होगा आसान

पहले फेज के पूरा होने के बाद गंगा एक्सप्रेसवे को बलिया तक लाया जाएगा. इसकी लंबाई 314 किमी होगी. गंगा एक्सप्रेसवे का 94 प्रतिशत जमीन अधिग्रहित हो चुका है. इसका दिसंबर में शिलान्यास होने की सभावना है.

Ganga Expressway: पीएम नरेंद्र मोदी ने 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था. इस एक्सप्रेसवे के जरिए पूर्वांचल के विकास में नए युग की शुरुआत की बात कही जा रही है. वहीं, मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास अगले महीने होने की बात कही जा रही है.

पहले फेज के पूरा होने के बाद गंगा एक्सप्रेसवे को बलिया तक लाया जाएगा. इसकी लंबाई 314 किमी होगी. गंगा एक्सप्रेसवे का 94 प्रतिशत जमीन अधिग्रहित हो चुका है. इसका दिसंबर में शिलान्यास होने की सभावना है.

गंगा एक्सप्रेसवे कहां से कहां तक जाएगा?
  • पहला फेज : मेरठ से प्रयागराज (594 किमी)

  • दूसरा फेज : प्रयागराज से बलिया (314 किमी)

Undefined
Ganga expressway: देश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास अगले महीने, मेरठ से बिहार तक सफर होगा आसान 2
यूपी के गंगा एक्सप्रेसवे के बारे में जानिए
  • पहले फेज में मेरठ से प्रयागराज

  • पहले फेज की लंबाई 594 किमी

  • कुल 41,544 करोड़ रुपए लागत

  • 6 लेन को 8 लेन बढ़ाने का प्रस्ताव

गंगा एक्सप्रेसवे से कौन जिले होंगे कवर?

मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज

गंगा एक्सप्रेसवे की खासियत क्या होगी?
  • बलिया और उत्तराखंड बॉर्डर तक कनेक्टिविटी

  • कुल लंबाई 1,000 किमी तक की जा सकती है.

  • दिल्ली से बिहार बॉर्डर तक 10 घंटों का सफर

Also Read: नभः स्पृशं दीप्तम्: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर फाइटर जेट्स की दहाड़, गरुड़ कमांडोज ने दिखाई ताकत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें