17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाघंबरी मठ में महंत नरेंद्र गिरि के षोडशी भंडारे में जुटे साधु-संत, बलबीर गिरि बने उत्तराधिकारी

महंत, साधु-संतो में महंत नरेंद्र गिरि के ब्रह्मलीन होने का दुख था. दूसरी तरफ सनातन धर्म और उत्थान के लिए किए गए उनके कार्यों की सराहना भी करते दिखे. सभी महंत नरेंद्र गिरि के बाघंबरी गद्दी मठ की दुनिया में ख्याति बढ़ाने के लिए किए कार्यों की सराहना की.

प्रयागराज के बाघंबरी मठ में महंत नरेंद्र गिरि के षोडशी भंडारे को लेकर मंगलवार को काफी उत्साह रहा. बाघंबरी मठ साधु-संतों और महंतों से भरा रहा. महंत, साधु-संतो में महंत नरेंद्र गिरि के ब्रह्मलीन होने का दुख था. दूसरी तरफ सनातन धर्म और उत्थान के लिए किए गए उनके कार्यों की सराहना भी करते दिखे. सभी महंत नरेंद्र गिरि के बाघंबरी गद्दी मठ की दुनिया में ख्याति बढ़ाने के लिए किए कार्यों की सराहना की.

Also Read: महंत नरेंद्र गिरि के षोडशी भंडारे में महंतों को दिए जाएंगे सोने की अंगूठी और चांदी के बर्तन जैसे कीमती सामान सुबह 11 बजे षोड्शी भंडारे की शुरुआत 

षोड्शी भंडारे की शुरुआत सुबह 11 सभी अखाड़ों के महामंडलेश्वर ने पुष्पांजलि अर्पित करके हुई. इस दौरान आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद, निरंजनी अखाड़ा सचिव रवींद्र पुरी महाराज, बालका नंद महाराज, अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरी गिरि महाराज समेत सभी 13 अखाड़ों के पदाधिकारियों, पंच परमेश्वर, महामंडलेश्वर, मठों के महंत, पीठाधीश्वरों, आईजी केपी सिंह ने महंत नरेंद्र गिरि महाराज को श्रद्धांजलि दी.

Undefined
बाघंबरी मठ में महंत नरेंद्र गिरि के षोडशी भंडारे में जुटे साधु-संत, बलबीर गिरि बने उत्तराधिकारी 2
12 बजे बलबीर गिरि महाराज की चादर विधि

महंत नरेंद्र गिरि की श्रद्धांजलि सभा के बाद करीब 12 बजे महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी बलबीर गिरि महाराज की चादर विधि प्रारंभ हुई. इसकी शुरुआत पंचायती अखाड़ा निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के बाद हुआ. भागवत श्लोक के बीच बाघंबरी मठ का उत्तराधिकारी बलबीर गिरि महाराज को घोषित किया गया. श्रीश्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद ने बलबीर गिरि महाराज को तिलक लगाकर चादर सौंपी. सभी अखाड़ों के महंतो और पदाधिकारियों ने भी बलबीर गिरि महाराज को चादर सौंपकर महंत नरेंद्र गिरी की इच्छा पर उन्हें बाघंबरी मठ का महंत स्वीकार कर लिया.

Also Read: महंत नरेंद्र गिरि की कार का हुआ था एक्सीडेंट या हत्या की थी साजिश, इस एंगल से भी जांच करेगी CBI सनातन परंपरा पर षोडशी भंडारा का आयोजन

प्रसाद ग्रहण करने के पहले भागंबरी मठ के नव नियुक्त महंत बलबीर गिरि महाराज ने मठ के शिष्यों को षोडशी के लिए 16 महंत को भेंट में दिया जाने वाला उपहार लाने का आदेश दिया. शिष्यों ने हॉल में भगवे रंग के 16 बैग हॉल में रखे थे. सनातन परंपरा के मुताबिक षोडशी भंडारे की शुरुआत रवींद्र पुरी महाराज ने सभी महंतो का तिलक लगाकर और उपहारों सौंपकर की. महंतो ने हर-हर महादेव शंभु शंकर, ओम नमो नारायण जाप के साथ शुरू किया. इसके बाद सभी को भंडारे का प्रसाद चखने के लिए दिया गया.

(रिपोर्ट: एसके इलाहाबादी, प्रयागराज)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें