24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 साल की उम्र में महंत नरेंद्र गिरि की शरण में आए बलबीर गिरि, इच्छानुसार बने बाघंबरी मठ के महंत

अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद ने आशीर्वाद के साथ इसकी घोषणा श्रद्धांजलि सभा के बाद की. बलबीर गिरि को तिलक लगा चादर भेंट की. सर्वसम्मति से उन्हें बाघंबरी गद्दी का महंत स्वीकार किया.

प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरि (Mahanat Narendra Giri) के उत्तराधिकारी बलबीर गिरि (Balbir Giri) की चादर विधि के बाद बाघंबरी गद्दी के महंत के रूप में नियुक्त हो गए है. अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद ने आशीर्वाद के साथ इसकी घोषणा श्रद्धांजलि सभा के बाद की. बलबीर गिरि को तिलक लगा चादर भेंट की. सर्वसम्मति से उन्हें बाघंबरी गद्दी का महंत स्वीकार किया.

Also Read: बाघंबरी मठ के उत्तराधिकारी बने बलबीर गिरि जी महाराज, बोले- सनातन परंपरा को आगे बढ़ाना है लक्ष्य

बाघंबरी गद्दी का महंत बनने के बाद बलबीर गिरि महाराज ने पत्रकारों से दुखी मन से कहा कि- गुरुजी आसमान से देख रहे हैं. उनकी कमी सदैव खलेगी. उनकी आकाशीय कृपा हम पर बनी रहेगी. ऐसा लगता है गुरुजी की आवाज यही आश्रम में गूंजा रही है. प्रत्येक गुरु पूर्णिमा का मुझे इंतज़ार रहता था, मैं कहीं भी रहूं, उस दिन उनकी आरती उतारने और आशीर्वाद के लिए मठ जरूर पहुंचता था. अब गुरुजी की आरती केवल तस्वीरों में ही उतार पाऊंगा. इतना कहते हुए बलबीर गिरि की आंखें नम हो जाती है.

महंत नरेंद्र गिरि को याद करते हुए बलबीर गिरि खुद को संभालते हुए बताया कि उन्होंने अपने जीवन काल में सदैव गुरु की आज्ञा का पालन, संतों की सेवा करना सीखा है. वो जहां भी जाते थे, पहले उनकी अनुमति और आशीर्वाद लेते थे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया की वो 16 साल की उम्र में उनकी शरण में आए थे. साल 2008 से लेकर 2013 तक पांच वर्ष लेटे हनुमान मंदिर में सेवा दी है. इसके बाद गुरुजी के आदेश और आशीर्वाद से वो हरिद्वार चले गए. आज मैं गुरुजी के आशीर्वाद से ही प्रकाश में आया हूं.

Also Read: UP News: महंत नरेंद्र गिरि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर आनंद गिरि को कोर्ट से झटका, दाखिल करेंगे RTI

महंत बलबीर गिरि महाराज ने कहा कि गुरु नरेंद्र गिरि महाराज ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौपीं है. गुरुजी के पदचिन्हों पर चलने का सदैव प्रयास करेंगे. जाने-जाने कोई भूल होगी तो उसे स्वीकार करते हुए उनकी इच्छा का पालन करेंगें. बाघंबरी मठ जैसे चल रहा था, वैसे ही उनके आशीर्वाद से चलता रहेगा. इसके पहले 16 आचार्य, और महंतो ने षोडशी का प्रसाद ग्रहण किया. निरंजनी अखाड़े के अध्यक्ष रविंद्रपुरी महाराज ने सभी महंतों को उपहार स्वरूप सोने चांदी के आभूषण भेंट किए. सभी को दक्षिणा भी दी गई.

(रिपोर्ट: एसके इलाहाबादी, प्रयागराज)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें