Prayagraj News: प्रयागराज के गोहरी गांव में एक परिवार के 4 लोगों की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. रविवार शाम ADG जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि दलित परिवार की हत्या पवन कुमार सरोज पुत्र रामकुमार निवासी थरवई ने एक तरफा प्यार में की थी. युवक ने ही दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पवन ने कुछ अन्य लोगों के शामिल होने की बात स्वीकार की है.
ADG जोन ने बताया कि, पवन सरोज युवती को लगातार परेशान कर रहा था. वह खुद को प्रधान बताकर युवती को लगातार मैसेज भेजता था. घटना की रात आरोपी ने युवती को आई लव यू का मैसेज भेजा था, जिसका युवती ने आई हेट यू रिप्लाई दिया था. इसके बाद युवक ने युवती को कोई मैसेज नहीं भेजा. आरोपी अनपढ़ है और सटरिंग का काम करता है.
प्रेम प्रकाश ने बताया कि, आरोपी पवन सरोज विवेचना में पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा है. वह बार-बार अपने बयान भी बदल रहा है. आरोपी ने कुछ लोगाें के सहयोग से हत्या की बात कुबूल की है. उसने हत्या में शामिल कुछ लोगों के नाम बताए है. युवक का डीएनए और स्लाइवा परीक्षण के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद युवती के प्राइवेट पार्ट से मिले स्लाइवा से मैच कराया जाएगा.
Also Read: Prayagraj News: गोहरी हत्याकांड को लेकर प्रियंका का योगी सरकार पर फूटा गुस्सा, घटना को सुन कांप उठेगी रूह!
एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि, आरोपी ने मृतका का नंबर अपने मोबाइल में गौरी मैम के नाम से सेव किया था. हालांकि आरोपी युवक ने पहले चैटिंग और मैसेज करने से इंकार किया, लेकिन पुलिस द्वारा मैसेज दिखने पर वह जवाब नहीं दे पाया. साथ ही पुलिस ने जब आरोपी का मोबाइल खंगाला तो उसके द्वारा मृतका को भेजे मैसेज मोबाइल में पड़े मिल गए, जिससे आधार पर पुलिस ने पवन को गिरफ्तार कर लिया.
Also Read: Prayagraj News: प्रयागराज में पति-पत्नी और दो बच्चों की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
एडीजी ने बताया कि हाईस्कूल के अंक प्रमाण पत्र के मुताबिक मृतका की आयु 25 वर्ष है. उसकी जन्म तिथि जून 1996 अंकित है. अब पॉस्को की धाराए हट जायेंगी. युवती से दुराचार की पुष्टि हुई है, लेकिन कितने लोगों द्वारा किया गया, इसके बारे में मेडिकल ओपिनियन लिया जा रहा है. युवक के शरीर चोट के निशान पाए गए हैं. कपड़ो पर खून के धब्बे भी मिले हैं.
Also Read: Prayagraj News: हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, मृतक आश्रित कोटे में विवाहित बेटी को भी नौकरी पाने का अधिकार
मृतक के परिजनों द्वारा जो प्रथम तहरीर दी गई थी. उसके आधार पर पुलिस ने गांव के ही 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा था. इनका मृतक परिवार के छोटे भाई से विवाद था. घटना में इन लोगों की संलिप्त से संबंधित अभी कोई साक्ष्य पुलिस के सामने नहीं आया है. पुलिस अभी और सबूत जुटा रही है. 10 लोगों के डीएनए सैंपल भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट जल्द आने वाली है. उसकी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी