Prayagraj News: पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए बुधवार को हुई ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षा में भारी उत्साह नजर आया. विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए हुई इस परीक्षा में 80% से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए. वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय की आर्ट फैकल्टी बी ए में प्रवेश के लिए गुरुवार को परीक्षा होंगी. B.A में प्रवेश के लिए 10,150 छात्रों ने पंजीकरण कराया है.
पीआरओ डाॅ. जया कपूर ने बताया कि इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय और संघटक कॉलेजों में प्रवेश के लिए बुधवार को बीएससी बीकॉम समेत पीजीएटी की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित हुई. प्रथम पाली ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों मोड में सुबह 9:30 से 11:40 बजे तक हुई. ऑनलाइन मोड में हुई प्रवेश परीक्षा में 80.49 प्रतिशत और ऑफलाइन मोड में हुई प्रवेश परीक्षा में 87.71 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए. वहीं दूसरी पाली की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2:00 से 4:10 के बीच हुई, जिसमें ऑनलाइन मोड में 85.14 प्रतिशत और ऑफलाइन मोड में 90.37 प्रतिशत स्टूडेट्स परीक्षा में उपस्थित रहे. विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए कुल 25,948 छात्रों ने पंजीकरण कराया था.
Also Read: Prayagraj News: मैनपुरी और आसाम के बिहारा के बीच चली पहली किसान रेल, आधे भाड़े पर भेज सकेंगे फल और सब्जियां
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए नौ शहरों में 26 केंद्रों पर ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया. वहीं 14 शहरों में ऑनलाइन परीक्षा के लिए 44 केंद्र बनाए गए थे. आगरा की बात करें तो यहां पर 13 केंद्र ऑफलाइन और 14 केंद्र ऑनलाइन बनाए गए थे. प्रथम पाली में दोनों मोड में बीएससी मैथ, बीएससी बायो, एमएससी एग्रीकल्चर साइंस, एमटेक इन अर्थ सिस्टम साइंस, एमएससी इन टैक्सटाइल एंड अपरेयल डिजाइनिंग, एमएससी बायोकेमेस्ट्री और एमएससी इन मैटेरियल साइंस, एमएससी इन एग्रीकल्चर साइंस, एनवायरमेंटल साइंस एंड टेक्नोलॉजी आदि की परीक्षा संपन्न हुई. वहीं, द्वितीय पाली में बीकॉम और बीएससी होम साइंस की प्रवेश परीक्षा हुई.
Also Read: Prayagraj News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आरओबी और फ्लाईओवर की रखी आधारशिला, लोगों को होगा यह फायदा
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रथम पाली बीए, बीपी एड, बीएफए में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. इसके लिए 42 हजार 462 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है. वहीं, बी ए, एल एल बी और एमकॉम में प्रवेश के लिए 10150 छात्रों ने पंजीकरण कराया है.
रिपोर्ट – एस के इलाहाबादी