11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी महाराज बने अखाड़ा परिषद के नये अध्यक्ष

Prayagraj News: निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत रविंद्र पुरी महाराज को अखाड़ा परिषद का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है. प्रभात खबर ने एक दिन पहले ही बता दिया था कि महंत रविंद्र पुरी महाराज अखाड़ा परिषद के नये अध्यक्ष हो सकते हैं.

Prayagraj News: दारागंज में मां गंगा के तट पर निरंजनी अखाड़े में सोमवार को हुई बैठक में निरंजनी अखाड़े के सचिव और मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का नया अध्यक्ष चुना गया. नया उदासीन अखाड़े के मुखिया भगत राम जी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में महंत हरि गिरि महाराज जी ने कहा कि आज सभी संतों ने सर्व सम्मति से महंत नरेंद्र गिरि जी महाराज के ब्रह्मलीन होने के बाद निरंजनी अखाड़ा के सचिव मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी महाराज जी को अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष चुना गया है.

इससे पहले, सभी संत महात्माओं ने महंत नरेंद्र गिरि महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया. चुनाव के बाद अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि महाराज ने कहा कि हम सदैव सनातन धर्म की रक्षा करेंगे. सनातन के उत्थान के लिए जो भी हो सकेगा, अखाड़ा परिषद करेगी. अखाड़ा परिषद की बैठक के बाद अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि वह सनातन धर्म के उत्थान के लिए कार्य करते आए हैं और लगातार करते रहेंगे.

Also Read: Prayagraj News: निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्रपुरी महाराज हो सकते हैं अखाड़ा परिषद के नये अध्यक्ष, मंथन जारी

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि प्रदेश में पुनः योगी जी की सरकार बनना उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर सिर्फ योगी जी की ही सरकार में बनना संभव है. हरिद्वार के कनखल में 20 अक्टूबर को हुई बैठक के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द हरिद्वार में वह सभी संतों से बात करेंगे. उन्हें उम्मीद है कि सभी एक साथ आ जायेंगे.

Also Read: महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में CBI को नहीं मिली लाई डिटेक्टर टेस्ट की इजाजत, सीजेएम कोर्ट ने खारिज की अर्जी

निर्मल अखाड़े के विवाद पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज ने कहा रेशम सिंह ही निर्मल अखाड़े के वैध श्रीमहंत है और इनका समर्थन हमारे साथ है. आज वह यहां बैठक में सम्मिलित हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पंच निर्मोही अखाड़े से महंत मदन मोहन दास की चिट्ठी प्राप्त हुई है जिसमें उन्होंने लिखा है, ’20 अक्टूबर बुधवार को वैधानिक चुनाव नहीं हुआ. यह केवल भ्रामक प्रचार है. मान अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि जी महाराज हैं. अखाड़ा परिषद के समस्त सदस्यों की आगामी बैठक सुनिश्चित की जाएगी. समय में अनुष्ठान में व्यस्त होने के कारण प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित नहीं हो पा रहा हूं. इसे ही मेरी उपस्थिति मानी जाए’. आगे एक-दो महीने में सभी अखाड़े एक साथ आ जायेंगे.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें