18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आमरण अनशन पर बैठे छह छात्रों की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आमरण अनशन पर बैठे छह छात्रों की तबियत अचानक खराब हो गई. उन्हें आन-फानन में बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Prayagraj News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर विगत 506 दिन से धरना जारी है. वहीं, दूसरी तरफ छात्रावासों में नियम विरुद्ध छात्रों द्वारा प्रवेश करने पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लगाए गए जुर्माने के विरोध में भी छात्रों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है.

Undefined
Prayagraj news: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आमरण अनशन पर बैठे छह छात्रों की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती 3

जानकारी के मुताबिक, आमरण अनशन पर बैठे छात्रों में से छः की तबियत दूसरे दिन शाम को बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें बेली अस्पताल ले जाया गया. छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों पर लगाए गए जुर्माने को वापस लिया जाए.

Also Read: प्रयागराज में खेतों की चल रही थी जुताई, जमीन के अंदर से निकले बेशकीमती सिक्के, मची लूट इन छात्रों की बिगड़ी तबीयत
  • संजीत कुमार- बीएससी- 3rd year

  • विजय सेन- एमए- 4th Year

  • शिवदीप बाजपेई- बीएससी- 3rd Year

  • विश्वजीत सिंह- बीएससी- 3rd Year

  • अनुज सिंह- बीए- 3rd Year

  • आनंद मिश्रा बीए 3rd Year

Also Read: Prayagraj News: फांसी के फंदे पर लटका मिला वेटर का शव, पत्नी ने हत्या का लगाया आरोप
Undefined
Prayagraj news: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आमरण अनशन पर बैठे छह छात्रों की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती 4

अभी 37 छात्र आमरण अनशन पर डटे हुए हैं. इस संबंध में आमरण अनशन पर बैठे एक छात्र ने बताया कि पहले बतौर हॉस्टल शुल्क 13 हजार 500 रुपये वार्षिक लिया जाता था. अब अचानक से इतने शुल्क की वृद्धि होने पर छात्र कैसे भरेंगे. तमाम छात्र ऐसे हैं, जो अभी हॉस्टल आए हैं. उनसे भी उतना ही शुल्क लिया जा रहा है. जबकि देश के तमाम विश्वविद्यालयों ने कोविड काल के समय की हॉस्टल फीस माफ कर दी है. आमरण अनशन पर बैठे छात्रों की मांग है कि पुरानी हॉस्टल फीस ही छात्रों से ली जाए.

(रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें