18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: संगीता श्रीवास्तव का बतौर कुलपति इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक साल पूरा, जानें कैसा रहा सफर

प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने बतौर कुलपति इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एक साल पूरा कर लिया है. इस मौके पर विश्वविद्यालय के तिलक भवन में आयोजित कार्यक्रम के तहत उन्हें महिला कर्मचारियों ने 21 किलो का हार पहनाकर अभिनंदन किया.

Prayagraj News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर मिनिस्टीरियल एंड टेक्निकल स्टाफ यूनियन ( इविवि कर्मचारी संघ ) द्वारा उनका अभिनंदन किया गया. उन्होंने 30 नवंबर 2020 को बतौर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया था.

इस मौके पर विश्वविद्यालय के तिलक भवन में आयोजित कार्यक्रम के तहत उन्हें महिला कर्मचारियों ने 21 किलो का हार पहनाकर अभिनंदन किया. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश ओझा ने पुष्प गुच्छ देकर कुलपति का स्वागत किया. इस दौरान विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारी तथा कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.

Also Read: इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुंची स्वर्णिम विजय मशाल, कुलपति ने साझा की पुरानी यादें

कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा, मैं विश्वविद्यालय परिवार द्वारा मिले अपार स्नेह से अभिभूत हूं. आपने जो स्नेह दिया, मैं उसके लिए हृदय से कृतज्ञता ज्ञापित करती हूं. 35 वर्षों से मेरा विश्वविद्यालय से लगाव है. यहां की एक-एक जगह मेरी स्मृति में है. मैं मानती हूं कि कर्मचारीगण इस विश्वविद्यालय की रीढ़ की हड्डी हैं. आपके कारण ही विश्वविद्यालय अपने स्थान पर खड़ा है.

Also Read: Prayagraj News: ‘होम टैक्स’ वसूली को लेकर एक्शन में प्रयागराज नगर निगम, बकायेदारों को भेजा नोटिस

कुलपति ने वैश्विक महामारी कोरोना का जिक्र करते हुए कहा कि विपरीत हालातों में हमारे कार्य करने की क्षमता का विकास होता है. विपरीत परिस्थितियों में ही हमारा व्यक्तित्व निखरता है. पिछले 28 सालों से विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के प्रमोशन रुके हुए थे. कर्मचारियों में निराशा थी. उनके दर्द को समझते हुए उन्होंने कोरोना महामारी में भी 95 से ज्यादा कर्मचारियों के प्रमोशन की संस्तुति दी.

कुलपति ने आगे कहा कि वह इस बात का खास ख्याल रखती हैं कि विश्वविद्यालय के सारे कर्मचारी व शिक्षक मानसिक रूप से स्वस्थ रहें. उन्हें किसी कार्य के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े. मैं विश्वविद्यालय का पुराना गौरव पुनः वापस लाना चाहती हूं. जिसके लिए हम सबको परिवार की तरह मिलकर काम करना होगा. कुलपति ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि…

जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है

हमारे इरादों का इम्तिहान अभी बाकी है

अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन

अभी तो सारा आसमान बाकी है

इविवि कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश चंद्र ओझा ने कहा कि कुलपति को कार्यभार ग्रहण किए एक वर्ष बीत गए. इस दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय को निरंतर आगे ले जाने का कार्य किया. कुलपति ने एक ओर जहां विश्वविद्यालय की आधारभूत संरचनाओं का विकास किया. वहीं दूसरी ओर गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के हितों के लिए भी कई कदम उठाए. उन्होंने मई 2021 में 95 से ज्यादा कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए कुलपति का आभार प्रकट किया.

Also Read: Prayagraj News: हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, मृतक आश्रित कोटे में विवाहित बेटी को भी नौकरी पाने का अधिकार

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर बोलते हुए कुलसचिव प्रो. नरेंद्र शुक्ल ने कहा कि एक वर्ष पहले आज ही के दिन विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिला था. लगभग एक वर्ष तक विश्वविद्यालय में कोई स्थाई कुलपति नहीं था. वैश्विक महामारी कोरोना में काम करना काफी कठिन था. कुलपति प्रो संगीता श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना रहा है. विजयनगरम हाल का उद्घाटन, विज्ञान संकाय का सौंदर्यीकरण, दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन, नए छात्रावासों का निर्माण जैसे कई अन्य कार्य पिछले एक साल में काफी तेजी से सम्पन्न हुए. बरसों से बंद तिलक हॉल का भी पुनरुद्धार किया गया.

अशर्फी लाल ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा सुरेश चंद्र ओझा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम में प्रो. हर्ष कुमार, डॉ. जया कपूर के अलावा संजय त्रिपाठी, अनिल सिंह, राजेन्द्र यादव, नीलम सिंह, सुशील सिंह, भगवती देवी, जे बी सिंह आदि सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे.

Also Read: Prayagraj News: UP में एडेड कॉलेजों को जल्द मिलेंगे 599 नए प्रधानाचार्य, चयन बोर्ड ने कही ये बात

(रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें