14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj Magh Mela: माघ मेले की तैयारियों पर बारिश फेर रहा पानी, जगह-जगह फिसलन वाली कीचड़ से आफत

बारिश के बाद ओल्ड जीटी रोड गंगोली शिवाला से छतनाग घाट तक इंटरलॉकिंग मार्ग पर बाढ़ में जमी मिट्टी से सड़क पर कीचड़ जमा होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में बीते 2 दिनों से हो रही रिमझिम बारिश ने माघ मेले की तैयारियों पर पानी फेर दिया है. सेक्टर 1 से लेकर 6 तक जगह-जगह चकर प्लेट कीचड़ में धंस गई है. बारिश के बाद ओल्ड जीटी रोड गंगोली शिवाला से छतनाग घाट तक इंटरलॉकिंग मार्ग पर बाढ़ में जमी मिट्टी से सड़क पर कीचड़ जमा होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

झूंसी ढलान के पास कीचड़ से ट्रक फिसला

झूंसी ढलान पर इंटरलॉकिंग मार्ग पर बाढ़ के दौरान जमा मिट्टी ना हटाए जाने के कारण बारिश से हुए कीचड़ में शुक्रवार को एक ट्रक फिसल कर नीचे चला गया. इसके साथ ही जगह-जगह सड़क धंस जाने से गाड़ियों को आने-जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. माघ मेले में आए संतों ने कहा कि प्रशासन द्वारा तय समय पर सुविधाएं न देने से शिविर लगाने में दिक्कत हो रही है.

सुविधा पर्ची मिलने में दिक्कत

माघ मेले में आई तमाम संस्थाओं का कहना है कि जमीन आवंटन के बाद अब सुविधा पर्ची मिलने में दिक्कत हो रही है. शिविर में अभी तक बाथरूम, शौचालय, रसोई घर की भी व्यवस्था नहीं की गई है. इसके साथ ही बारिश के कारण संस्थाओं द्वारा टेंट और तंबू लगाने में भी दिक्कत हो रही है.

खास है मकर संक्रांति का स्नान
Undefined
Prayagraj magh mela: माघ मेले की तैयारियों पर बारिश फेर रहा पानी, जगह-जगह फिसलन वाली कीचड़ से आफत 2

मकर संक्रांति के स्नान को लेकर महजब एक सप्ताह ही शेष बचा है. ऐसे में माघ मेले की तैयारियों को पूरा करना मेला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. इसके साथ ही मौसम विभाग की मानें तो अभी दो दिन तक और बारिश का अनुमान है. इससे मेला प्रशासन को तैयारियों को पूरा करने में और समस्या आ सकती है. वहीं, दूसरी ओर संगम नोज पर घाट बनाने का भी काम बारिश के चलते रोक दिया गया है.

रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी

Also Read: Allahabad High Court: कोर्ट का योगी सरकार को निर्देश- माघ मेला से पहले गंगा में छोड़ें 3700 क्यूसेक पानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें