Prayagraj News: समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज जिले की बची तीन सीटों पर भी शुक्रवार को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. सपा ने कुल 12 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. प्रयागराज की प्रतापपुर विधानसभा से विजमा यादव को उम्मीदवार बनाया है. वहीं शहर पश्चिमी से सपा ने अमरनाथ मौर्या पर भरोसा जताया है. प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा से रईस चंद्र शुक्ला को सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
राजनैतिक जानकारी की माने, तो प्रतापपुर विधानसभा सीट को लेकर सपा के दो नेताओं में करीब सप्ताह भर खींचतान चलती रही. आखिर में लखनऊ में सप्ताह भर से डेरा डाले पूर्व विधायक विजमा यादव भारी पड़ी और उन्हें पार्टी ने प्रतापपुर से उम्मीदवार बनाया है. विजमा विधायक 2012 के विधानसभा चुनाव में प्रतापुर से विधायक निर्वाचित हो चुकी है. उन्होंने 12,808 के अंतर से चुनाव जीता था. विजमा यादव को 62,582 मत मिले थे, वहीं दूसरे नंबर पर रहे बीएसपी के मुर्तजा सिद्धिकी को तब 49,774 मत मिले थे.
विधानसभा चुनाव 2017 में प्रतापपुर विधानसभा सीट से BSP के मुर्तजा सिद्धिकी विधायक निर्वाचित हुए और विजमा यादव तीसरे नंबर पर आ गई थी. वहीं विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले जब बीएसपी विधायक मुर्तजा सिद्धिकी सपा में शामिल हुए तो कयास लगाए जा रहे थे कि समाजवादी पार्टी उन्हें प्रतापपुर से ही उम्मीदवार बनाएगी, लेकिन मुर्तजा ने प्रतापपुर की बजाय फूलपुर से दावेदारी कर दी.
जिसके बाद सपा ने मुर्तजा को फूलपुर से उम्मीदवार घोषित किया, तो प्रतापपुर को लेकर एक बार फिर खींचतान शुरू हो गई. आखिर में विजमा यादव अन्य सभी दावेदारों पर भारी पड़ी और सपा ने भरी मंथन के बाद विजमा यादव को प्रतापपुर से प्रत्याशी घोषित कर दिया.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज