Prayagraj News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज दौरे को लेकर एसपीजी टीम ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. शुक्रवार दोपहर कार्यक्रमस्थल परेड ग्राउंड में SPG ने जिलाधिकारी संजय खत्री के साथ पहुंचकर मंच और उसके आसपास बारीकी से निरीक्षण के बाद कई आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान डीआईजी/एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के साथ भारी पुलिस फोर्स तैनात रही. प्रधानमंत्री 21 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं.
डीआईजी/एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में करीब छह हजार पुलिस बल तैनात रहेंगे. महिलाओं की सुरक्षा के लिए उन्हें लेकर आने वाली बसों में दो महिला कांस्टेबल तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही, सुरक्षा के मद्देनजर पार्किंग की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल से दूर ही की जा रही है. कार्यक्रम में करीब 5000 वाहनों के आने की संभावना है, जिसको लेकर समुचित व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में करीब तीन लाख महिलाएं शामिल हो सकती हैं. लिहाजा ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
Also Read: Prayagraj News: ट्रेन में किलकारी, प्रयागराज स्टेशन पर बिहार की सायरा खातून बनीं मां, रेलवे ने दी बधाईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन को लेकर परेड ग्राउंड स्थित कार्यक्रम स्थल के ठीक पीछे पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के लिए तीन हेलीपैड लाल सड़क के बगल और राज्यपाल व मुख्यमंत्री के लिए दो हेलीपैड काली सड़क के बगल बनाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कुल पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर हेलीपैड के पास स्थित पेड़ों की छंटाई की जा रही है.
Also Read: Prayagraj News: पीएम मोदी का 21 दिसंबर को प्रयागराज आगमन, स्वयंसेवी महिलाओं से करेंगे संवाद, तैयारियां तेजप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश भर से करीब दो लाख से अधिक महिलाएं प्रयागराज में जुटेंगी. पीएम इस कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवी संगठन और आत्मनिर्भर महिलाओं से संवाद कर नारी सशक्तिकरण का संदेश देंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री जिन महिलाओं से सीधे संवाद करेंगे, उनसे संबंधित सभी जानकारी जिला प्रशासन द्वारा पीएमओ को भेज दी गई है.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज