15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का किया घेराव, ऑनलाइन परीक्षा की मांग

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने आज परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा की मांग की. इसके साथ ही पूरे परिसर में मार्च निकाल कर जमकर नारेबाजी भी की.

Prayagraj News. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परीक्षा ऑनलाइन कराने को लेकर छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव किया. इसके साथ ही पूरे परिसर में मार्च निकाल कर जमकर नारेबाजी की. छात्रों के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की मांग पर परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया था. वहीं, छात्रा संघ बहाली की मांग को लेकर भी छात्रा संघ पर आंदोलन लगातार जारी है.

छात्र नेता अजय सम्राट ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कोरोना काल में सत्र 2021-22 के सभी विषयों की पढ़ाई कोरोना वायरस के कारण ऑनलाइन हुई है और लगभग पढ़ाई ऑनलाइन पूर्ण हो चुकी है. उल्लेखनीय है कि 14 तारीख से इलाहाबाद विश्वविद्यालय पूर्ण रूप से खोला गया है और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं में परीक्षा को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है.

जब पढ़ाई ऑनलाइन हुई है, तो विश्वविद्यालय की नैतिक जिम्मेदारी बनती है. ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर छात्रों और पुलिस में झड़प भी हुई, जब छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर का मेन गेट बंद करके बैठ गए, तो इसके बाद परीक्षा नियंत्रक, कुलानुशाशक धरने पर छात्रों से वार्ता करने आए पर छात्रों से बात नहीं बनी पुनः वापस चले गए. छात्र नेता अजय सम्राट ने कहा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए परीक्षा भी ऑनलाइन कराई जाए.

Also Read: Aligarh News: धर्म समाज कॉलेज में हिजाब या भगवा पर बैन जैसा कोई शब्द नहीं, वायरल नोटिस निकला गलत

छात्र-छात्राओं की इस मांग को संज्ञान में लेते हुए विश्वविद्यालय की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में कराने की स्वीकृति प्रदान करें. यही छात्र हित में होगा यही विश्वविद्यालय हित में होगा. इस मौके पर छात्र नेता नवनीत यादव, अभिषेक द्विवेदी, हरिओम यादव, सत्यम कुशवाहा, मसूद अंसारी, सुनील केसरवानी, मनजीत पटेल, अभिषेक यादव, ललित सिंह, नितिन यादव, आदित्य कुमार, काशीराम, आजाद लोग उपस्थित रहे.

Also Read: IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, कार से नीलगाय टकराई, ऐसे हुआ हादसा

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें