Prayagraj News: केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे सोमवार को प्रयागराज पहुंचे. झूंसी स्थित माता खेमका प्रसाद अक्यूप्रेसर संस्थान में प्रभात खबर के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह जम्मू कश्मीर से एक झटके में अनुच्छेद 370 हटा दिया गया, उसी तरह समय आने पर देश में यूनिफार्म सिविल कोड भी लागू किया जाएगा.
अश्विनी चौबे ने कहा कि बीजेपी सर्व धर्म समान की भावना से काम कर रही है. सभी के लिए समान कानून लागू हो, ऐसा बीजेपी सोचती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में भी इसे लागू करने को लेकर वादा किया था. समय आने पर इसे लागू किया जाएगा.
Also Read: Prayagraj News: सपा विधायक विजमा यादव के भतीजे पर महिला ने दर्ज कराया मुकदमा, जानें वजह
केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक बार फिर से डे भरोसा जताया है. उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनेगा. माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जिस तरह से सीएम योगी ने काम किया, आज उसी कारण जनता उन्हें बुलडोजर बाबा के नाम से बुलाने लगी है. माफियाओं पर लगातार कार्रवाई से ही जानता ने उन्हें दूसरी बार मौका दिया है. उनके द्वारा माफियाओं पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.
Also Read: Prayagraj News: काजल निषाद सीएम योगी से मिलने दौड़ते हुए लखनऊ तक जाएंगी, यह है वजह
अश्विनी चौबे ने एक सवाल के जवाब में कहा कि निश्चित रूप से देश में महंगाई बढ़ रही है. जिसकी वजह आज वैश्विक स्थिति है. आज विश्व में उथल पुथल चल रही है, जिसके कारण पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. इसका असर सभी चीजों पर पड़ रहा है. राज्य सरकार को चाहिए कि वह टैक्स में कटौती करते हुए जनता को राहत दे. साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा की पीएम मोदी सभी के लिए समान रूप से काम कर रहे हैं.
केंद्रीय राज्य पर्यावरण मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि जल्द ही अक्यूप्रेसर चिकित्सा पद्धति को मान्यता मिलेगी. इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने झूंसी छतनाग स्थित माता प्रसाद खेमका अक्यूप्रेसर संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय माता प्रसाद खेमका के कार्यों की सराहना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस मौके पर संस्थान के निदेशक ए के द्विवेदी, उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश भवानी केशरवानी, मुरारी लाल अग्रवाल, मनमोहन पूल, रामकुमार शर्मा, विशाल जायसवाल, अनिल शुक्ला, राजेश वर्मा, सुनील मिश्रा, संघ भूषण और अभय त्रिपाठी मौजूद रहे.
रिपोर्ट – एस के इलाहाबादी, प्रयागराज