18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP MLC Chunav 2022: प्रयागराज के इन पांच बूथों पर हुआ 100 फीसदी मतदान, कुल प्रतिशत रहा 97.96

UP MLC Chunav 2022: डिप्टी सीएम केशव मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ, सांसद केसरी देवी पटेल, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने समेत तमाम कद्दावर नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

UP MLC Election 2022: इलाहाबाद-कौशांबी एमएलसी सीट के लिए हुए चुनाव में कुल 97. 96 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं इस सीट पर मतदान के लिए बनाए गए कुल 33 बूथों में पांच बूथ ऐसे रहे, जहां मतदान 100 प्रतिशत रहा. प्रयागराज जिले के होलागढ़, फूलपुर, कौंधियारा और चाका ब्लॉक पर 100 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं कौशांबी के चायल में भी 100 प्रतिशत मतदान हुआ.

गौरतलब है कि MLC चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभी सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया था, जिसका असर मतदान के दौरान देखने को मिला. प्रयागराज नगर निगम बूथ पर बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Also Read: UP MLC Chunav 2022: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया मतदान, बोले- सभी सीटों पर जीत रही बीजेपी

डिप्टी सीएम केशव मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ, सांसद केसरी देवी पटेल, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी समेत तमाम कद्दावर नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गौरतलब है कि नगर निगम बूथ पर 86 मतों में से 82 मत पड़े.व हीं कुल 33 बूथ पर 5104 मतों में से 5000 मत पड़े.

Also Read: UP MLC Chunav 2022: इलाहाबाद-कौशांबी एमएलसी सीट पर मतदान सम्पन्न, कुल 97.96 फीसदी हुई वोटिंग

मतदान प्रक्रिया के दौरान जिलाधिकारी संजय खत्री व एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार पूरे समय जिले के सभी बूथों पर भ्रमण करते रहे. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तीन लेयर में फोर्स तैनात की गई थी. मतदान बूथ के अंदर सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF के पास थी, वहीं दूसरे सुरक्षा घेरे के लिए PAC को तैनात किया गया था. बाहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला पुलिस के पास थी.

गौरतलब है कि चुनाव के परिणाम 12 अप्रैल को परिणाम घोषित किए जायेंगे. चुनाव में बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें