14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP MLC Chunav 2022: इलाहाबाद-कौशांबी सीट से के पी श्रीवास्तव जीते, सपा के वासुदेव यादव को हराया

UP MLC Chunav 2022: इलाहाबाद कौशांबी सीट से बीजेपी प्रत्याशी के पी श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा प्रत्याशी वासुदेव यादव को शिकस्त दी. के पी श्रीवास्तव 1993 से लेकर 1998 तक के पी ट्रस्ट के अध्यक्ष रहे. वह सन 2000 में इलाहाबाद महानगर के महापौर चुने गए थे.

UP MLC Election 2022: इलाहाबाद-कौशांबी एमएलसी सीट से भारतीय जनता पार्टी के के पी श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वासुदेव यादव को 1658 मतों से शिकस्त दी. केपी श्रीवास्तव को कुल 3180 मत मिले, जबकि वासुदेव यादव को 1522 मत मिले. कुल मत 4999 मिले. वहीं, 251 मत अवैध पाये गये. निर्दलीय कमल को 19, निर्दलीय अभिषेक को 9, निर्दलीय धर्मराज को 10 मत मिले. मतदान के लिए बनाए गए कुल 33 बूथों में पांच बूथ ऐसे थे, जहां मतदान 100 प्रतिशत रहा. प्रयागराज जिले के होलागढ़, फूलपुर, कौंधियारा और चाका ब्लॉक पर 100 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं कौशांबी के चायल में भी 100 प्रतिशत मतदान हुआ था.

डॉ. के पी श्रीवास्तव 1993 से लेकर 1998 तक के पी ट्रस्ट के अध्यक्ष रहे. सन 2000 में इलाहाबाद महानगर के महापौर चुने गए और अपने महापौर कार्यकाल में अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे और भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे. वर्तमान में वे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा नई दिल्ली के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं और पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य हैं, जिसके अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं.

Also Read: UP MLC Chunav 2022: एमएलसी चुनाव में प्रत्याशियों को वरीयता से मिलेगी जीत, ऐसे होती है मतगणना

बीजेपी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने जमकर मनाया जश्न. वहीं, जीत की घोषणा के बाद बीजेपी प्रत्याशी के पी श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की है. वहीं, दूसरी ओर सपा के खेमे में वासुदेव की हार के बाद निराशा साफ नजर आई.

सदर तहसील में मतगणना के लिए 10 टेबल लगाए गए थे. प्रतेक टेबल पर 500 मतों की गिनती की गई. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर सदर तहसील के बाहर व भीतर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही. मतगणना हाल में आइटीबीपी के जवान तैनात रहे तो वहीं बाहर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान तैनात दिखे. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार, एसपी सिटी दिनेश सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.

गौरतलब है कि MLC चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभी सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया था, जिसका असर मतदान के दौरान देखने को मिला. प्रयागराज नगर निगम बूथ पर बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Also Read: UP MLC Chunav 2022: प्रयागराज के इन पांच बूथों पर हुआ 100 फीसदी मतदान, कुल प्रतिशत रहा 97.96

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, सांसद केसरी देवी पटेल, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, मेयर अभिलाषा गुप्ता ‘नंदी’ समेत तमाम कद्दावर नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गौरतलब है कि नगर निगम बूथ पर 86 मतों में से 82 मत पड़े.व हीं कुल 33 बूथ पर 5104 मतों में से 5000 मत पड़े.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें