6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: प्रेमी ही निकला 18 वर्ष की छात्रा का हत्यारा, दुष्कर्म के बाद हत्या कर कुएं में फेंका शव

Prayagraj News: आरोपी ने पुलिस को दिए बयान में बताया की उसे शक था की मृतका उसके अलावा किसी और से भी बात करती है. घटना के दिन इस बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हुई थी.

Prayagraj News: प्रयागराज के सदियापुर बबूल की झाड़ियों के बीच कुएं से बरामद बीए की छात्रा की लाश मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मीडिया को बताया की लड़की की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके प्रेमी आजमगढ़ निवासी अमन ने ही की थी. उन्होंने बताया की हत्या से पहले आरोपी प्रेमी अमन सिंह ने मृतका के साथ दुष्कर्म भी किया था. उन्होंने बताया की 22 जनवरी को आरोपी ने छात्रा को किताब देने के बहाने एमएनआईटी के पास बुलाया था.

इसके बाद वह उसे सादियापुर के सूनसान इलाके में ले गया. जहां दोनों में काफी देर बातचीत हुई. उन्होंने बताया की आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया की वह करीब दस महीने से एक दूसरे को जानते थे. दोनों बीए द्वितीय वर्ष के छात्र थे और ऑनलाइन क्लास के दौरान एक दूसरे का नंबर शेयर किया.

अभियुक्त को मृतका पर किसी और से बात करने का था शक

आरोपी ने पुलिस को दिए बयान में बताया की उसे शक था की मृतका उसके अलावा किसी और से भी बात करती है. घटना के दिन इस बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हुई थी. सूनसान इलाके में बुलाने पर जब लड़की ने विरोध किया तो उसने उसका गला और नाक दबा दिया. जिससे वह बेहोश हो गई. जिसके बाद अमन ने उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद अमन ने जैसे ही किशोरी को कुएं में फेकने की कोशिश की किसी ने पीछे से आवाज लगाई, कौन है कौन है ? जिसके बाद वह वहां भाग आया.

झाड़ियों से निकलकर अमन सलोरी पहुंचा और अपने साथी दीपक यादव को कॉल किया. दीपक ने निखिल को बुला लिया. इसके बाद वह रात करीब 8:30 बजे लाश को ठिकाने लगाने फिर घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन उन्हें मृतका वहां से गायब मिली. जिसके बाद वह उसका बैग और किताबें कुएं में फेंककर आ गए. अगले दिन अभियुक्त ने लड़की की सहेली को फोन कर मनगढ़ंत कहानी सुनाई जिसके बाद उसने मृतका सहेली के पिता को सूचना दी.

मृतका के पिता की तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर छात्रा की तलाश शुरू की. जिसके बाद पुलिस को अमन का नंबर हाथ लगा. पुलिस ने अमन से सख्ती से पूछताछ की तो अमन ने सारा राज खोल दिया. अमन की ही निशानदेही पर पुलिस ने 24 जनवरी को मृतका की लाश बरामद की थी. पुलिस ने मृतका के प्रेमी समेत दोनों दोस्तों को मामले का खुलासा करते हुए हत्या ,बलात्कार समेत गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया.

इन सवालों का नहीं मिला जवाब

आखिर मृतका की लाश कुएं में कैसे मिली जब आरोपी उसे बाहर छोड़ कर आया था? आरोपी को पीछे से आवाज देने वाले कौन लोग थे? क्या आरोपी प्रेमी के अलावा किसी और ने भी मृतका के साथ की थी दरिंदगी. कई अहम सवाल अब भी अनसुलझे है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें