Hyundai Creta N Line जल्द हो सकती है लॉन्च, परफॉरमेंस के मामले में होगी बीस्ट, जानें फीचर्स की डीटेल्स
Hyundai Creta N Line आने वाले कुछ महीनों के अंदर भारतीय मार्केट में लॉन्च की जा सकती है. इस स्टोरी में हम आपको इस नये कार से जुड़ी सभी बातें विस्तार से बताने वाले हैं.
Hyundai Creta N Line : हुंडई आने वाले कुछ ही महीनों के अंदर भारत में अपनी सबसे पसंदीदा SUV Creta को बिलकुल ही नये N Line अवतार में लॉन्च कर सकती है. इस कार के लॉन्च होने के बाद भारत में Hyundai N Line सीरीज की गाड़ियों का बजार और भी बड़ा हो जाएगा. फिलहाल भारतीय मार्केट में कंपनी के पास i20 N Line और Venue N Line मौजूद है. अगर आप Hyundai की Creta खरीदने की सोच रहे हैं तो इस स्टोरी में हम Creta N Line से जुड़ी सभी बातें विस्तार से बताने वाले हैं.
Hyundai Creta N Line Engine
Hyundai Creta N Line के इंजन की बात करें तो इस कार में 1.4 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. वहीं अगर इस इंजन के पावर आउटपुट फिगर्स पर नजर डालें तो यह कार 138bhp की मैक्सिमम पावर और 250bhp की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. आने वाली इस कार में भी कंपनी ने स्टैंडर्ड Creta के ही इंजन का इस्तेमाल किया है. Creta N Line में भी कंपनी 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन का ऑप्शन दे सकती है.
Also Read: Tata Hyundai Car Offers: त्योहारी मौसम में टाटा और ह्युंडई की इन कारों पर मिल रही जबरदस्त छूट
Hyundai Creta N Line Features
Hyundai Creta N Line में मिलने वाली फीचर्स की लिस्ट अब पहले से भी ज्यादा लम्बी हो सकती है और इन नये फीचर्स की वजह से अब इस कार की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है. Creta N Line के फीचर्स पर नजर डालें तो अब इस कार में रेगुलर मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी और फ्रेश डिजाइन, नये स्टाइल का फ्रंट ग्रिल, नया फ्रंट बम्पर, नये अलॉय व्हील्स, ड्यूल एग्जॉस्ट, नये रूफ रेल्स और नये डिजाइन का गेट दिया गया है जो इसके ओवरऑल लुक को काफी जबरदस्त बना देता है.
Hyundai Creta N Line Interior
इस कार के इंटीरियर पर नजर डालें तो इसमें कंपनी ने टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है, वायरलेस चार्जिंग फीचर, रेड इंटीरियर विद N Line बेजिंग और वेन्टीलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी यह कार काफी जबरदस्त है. इस कार में अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), मल्टीपल एयरबैग्स समेत जैसे कई लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते है.