Plane Hijack in America: पायलट ने विमान को वॉलमार्ट स्टोर से टकराने की दी धमकी, हरकत में आयी पुलिस

Plane Hijack in America: पायलट ने खुद कॉल कर विमान को वॉलमार्ट स्टोर से टकराने की धमकी दी है. पुलिस पायलट को समझाने की कोशिश कर रही है लेकिन अभीतक सफलता हाथ नहीं लगी हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2022 9:07 PM

Plane Hijack in America: अमेरिका के टुपेलो की पुलिस तब अचानक से सख्ते में आ गई जब एक विमान के पायलट ने विमान को वॉलमार्ट स्टोर से टकराने की धमकी दी. आनन-फानन में पुलिस प्रशासन वॉलमार्ट स्टोर और आसपास के इलाके को खाली कराने में जुट गयी है. मिली जानकारी के अनुसार विमान शनिवार सुबह तकरीबन 5 बजे से चक्कर लगाने लगी और लगभग 3 घंटे से हवा में ही है. पुलिस ने सीधे विमान के पायलट से संपर्क किया है. पायलट ने खुद कॉल कर विमान को वॉलमार्ट स्टोर से टकराने की धमकी दी है. पुलिस पायलट को समझाने की कोशिश कर रही है लेकिन अभीतक सफलता हाथ नहीं लगी हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पायलट डबल इंजन 9 सीटर प्लेन में सवार है.

क्या है अमेरिका का वॉलमार्ट?

बता दें कि वॉलमार्ट स्टोर्स इंकॉर्पोरेशन एक ऐसी अमेरीकन कंपनी है जो वर्तमान में विश्व की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी बन चुकी है. साल में अरबों का कारोबार करने वाली यह कंपनी दुनिया की जानी मानी खाने पीने का सामान बेचने वाली कंपनी है. दुनिया के कई अन्य देशों में भी वॉलमार्ट अपना बिजनेस फैला चुकी है. बता दें कि इस कंपनी में लगभग 21 लाख कर्मचारी काम करते है.

‘आपातकालीन अधिकारी बनाए हुए है स्थिति पर नजर’

मौके पर पुलिस के कई अधिकारी मौजूद है और लगातार विमान के पायलट से संपर्क कर उसे समझाने की कोशिश कर रहे है. पुलिस ने लोगों को उस क्षेत्र से दूर रहने का निर्देश दिया है. गवर्नर टेट रीव ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि राज्य के आपातकालीन अधिकारी इस खतरनाक स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. साथ ही आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि सभी नागरिकों को सतर्क और टुपेलो पुलिस विभाग द्वारा दी जाने वाली जानकारी से अवगत रहना चाहिए.

Also Read: ‘तेलंगाना राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा जश्न, तेलंगाना सरकार का फैसला

खराब हो सकती है स्थिति!

सूत्रों की मानें तो पुलिस का भी यह कहना है कि अगर स्थिति पर जल्द-से-जल्द नियंत्रण नहीं पाया गया तो यह घटना बहुत खतरनाक हो सकती है. विमान के पायलट लगातार विमान को गलत तरीके से हवा में उड़ा रहा है और अभीतक उसकी मांग भी पता नहीं चल पायी है. बताया जा रहा है कि प्लेन चुराने वाला शख्स एयरपोर्ट का ही कर्मचारी है. और स्थिति को ध्यान में रखते हुए आपातकालीन सेवा कर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version