नवाबी शहर लखनऊ के ये हैं 10 लज़ीज़ पकवान, जिसे देखकर ज़ुबान से आ जाता है पानी

Shweta Pandey

टुंडे कबाबटुंडे कबाब लखनऊ शहर का मशहूर डिश है. टुंडे कबाब की शुरुआत 1905 में हाजी मुराद अली के द्वारा हुई थी.

टुंडे कबाब | सोशल मीडिय

टुंडे कबाब

चिकन बिरयानीलखनऊ में सबसे अधिक चिकन बिरयानी खाया जाता है. यहां के स्थानीय लोगों के बीच चिकन बिरयानी काफी मशहूर है.

चिकन बिरयानी | सोशल मीडिय

चिकन बिरयानी

छोले भटूरेयूपी की राजधानी लखनऊ में सुबह के वक्त लोग आमतौर पर छोले भटूरे का ही नाश्ता करते हैं. यह लखनऊ का फेमस फूड्स में से एक है.

छोले भटूरे | सोशल मीडिय

छोले भटूरे

चाटलखनऊ में चाट को टिक्की, बताशे, भल्ले और पापड़ी के नाम से जाना जाता है. अगर आप उत्तर प्रदेश की राजधानी घूमने आ रहे हैं तो यहां का टिक्की जरूर ट्राई करें.

चाट | सोशल मीडिय

चाट

वेज कबाब पराठालखनऊ में आमतौर पर शाम के वक्त सबसे अधिक लोग वेज कबाब खाना पसंद करते हैं. यह लखनऊ का सबसे फेमस डिश में से एक है.

वेज कबाब पराठा | सोशल मीडिय

वेज कबाब पराठा

मलाई मक्खनलखनऊ में मलाई मक्खन काफी मशहूर है. इसे दौलत की चाट के नाम से भी जाना जाता है. यह दूध की मलाई से बनाया जाता है. जो सर्दियों में पाया जाता है.

मलाई मक्खन | सोशल मीडिय

मलाई मक्खन

मटन करीलखनऊ में सबसे अधिक मटन करी का सेवन किया जाता है. यह नॉनवेज प्रेमियों के बीच काफी मशहूर है.

मटन करी | सोशल मीडिय

मटन करी

रत्तीलाल का खस्तारत्तीलाल का खस्ता लखनऊ में काफी लोकप्रिय है.पता- Jadunath Sanyal Road, Shivaji Marg, rattilal crossing, Lucknow, Uttar Pradesh 226001 है.

रत्तीलाल का खस्ता | सोशल मीडिय

रत्तीलाल का खस्ता

शाही टुकड़ालखनऊ में मीठे की बात करें तो शाही टुकड़ा काफी फेमस है. इसे खाने दूर-दूर से लोग आते हैं. यह ब्रेड, घी, चीनी, दूथ और मेवा से बना होता है.

शाही टुकड़ा | सोशल मीडिय

शाही टुकड़ा

चिकन शोरमायूपी की राजधानी लखनऊ में चिकन शोरमा सबसे अधिक खाया जाता है. अगर आप चिकन शोरमा का स्वाद लेना चाहते हैं तो लखनऊ के चटोरी गली जा सकते हैं.

चिकन शोरमा | सोशल मीडिय

चिकन शोरमा