बॉलीवुड के नये डॉन, रणवीर के 14 साल का सफर
Author: Sahil Sharma
10/December/202
4
रणवीर सिंह ने 2010 में बैंड बाजा बारात से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
फिल्म में बिट्टू शर्मा का किरदार निभाकर रणवीर ने खूब तारीफें बटोरीं.
2015 में दिल धड़कने दो में कबीर मेहरा के किरदार से सबका दिल जीत लिया.
2023 में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर ने एक बार फिर धमाल मचाया.
फिल्मों में उनकी एनर्जी और परफॉर्मेंस उन्हें बाकी एक्टर्स से अलग बनाती है.
अब रणवीर सिंह डॉन 3 में नजर आएंगे, जो पहले शाहरुख खान निभा चुके हैं.
रणवीर जल्द ही शक्तिमान फिल्म में सुपरहीरो का किरदार निभा सकते हैं.
14 साल में रणवीर ने रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा में अपनी अलग पहचान बनाई.
रणवीर सिंह का फिल्मी सफर दिखाता है कि मेहनत और जुनून से हर मंजिल मुमकिन है.
Also Read
Animal को ठुकराकर चमकी परिणीति, लेकिन क्या अब कर रही हैं पछतावा
Also Read
Animal को ठुकराकर चमकी
परिणीति
, लेकिन क्या अब कर रही हैं पछतावा
यहां पढ़ें