Renault India ने अपनी 2021 Triber को भारत में पेश कर दिया है. भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 5.30 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.82 लाख रुपये तक जाती है.
| renault India
Renault ने अपनी नयी Triber के 2021 मॉडल को नये कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया है. इसके अलावा इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किये गए हैं.
| renault India
Renault Triber के पुराने वर्जन की ही तरह कंपनी ने 2021 Triber मॉडल को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इनमें RXE, RXL, RXTऔर RXZ शामिल हैं.
| renault India
2021 Renault Triber में डुअल हॉर्न बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है. RXE और RXL ट्रिम में इसके अलावा कोई भी नया फीचर शामिल नहीं किया गया है.
| renault India
Renault Triber के RXT वेरिएंट के ORVMs में नये LED टर्न इंडीकेटर्स दिये गए हैं. इसके अलावा इसमें नया स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स दिये गए हैं.
| renault India
2021 Triber के टॉप स्पेसिफिकेशन वाले RXZ ट्रिम में नयी हाईट वाली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है. इसमें ऑप्शनल डुअल-टोन एक्सटीरियर के साथ मिस्ट्री ब्लैक रूफ और ORVMs दिये गए हैं.
| renault India
2021 Renault Triber लाइनअप में नया सीडर ब्राउन पेंट स्कीम यूज की गई है. नया डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन केवल 2021 Triber RXZ वेरिएंट में मिलेगा, जिसके लिए 17,000 रुपये और देने होंगे.
| renault India
2021 Renault Triber में 999 सीसी का 3 सिलिंडर वाला 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6250 आरपीएम पर 72 PS की पावर और 3500 आरपीएम पर 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
| renault India
2021 Renault Triber की लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1739 मिलीमीटर और ऊंचाई 1643 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 2636 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 182 मिलीमीटर है. इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.
| renault India
नयी Renault Triber के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिये गए हैं. Triber के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग, लोवर ट्राइएंगल के साथ MacPherson Strut सस्पेंशन दिया गया है. इसके रियर में Torsion बीम एक्सेल सस्पेंशन दिया गया है.
| renault India