ये हैं स्किन को डिटॉक्स करने के 5 आसान तरीके

ये हैं स्किन को डिटॉक्स करने के 5 आसान तरीके

LIfestyle

18th May, 2024

स्किन को डिटॉक्स रखना जरूरी है.

चलिए ब्यूटी एक्सपर्ट अनुराग जी से जानते हैं स्किन को डिटॉक्स करने के तरीके

बर्फ से स्किन की मालिश करें

स्किन को डिटॉक्स करना है तो बर्फ से मालिश करें. इससे आपका चेहरा डिटॉक्स तो होगा ही साथ ही मुलायम रहेगा. 

स्‍क्रब करें

स्किन को ड‍िटॉक्‍स करना है तो स्‍क्रब करना जरूरी है. क्योंकि इससे डेड स्‍क‍िन सेल्‍स बाहर निकल जाते हैं. 

फेस मास्‍क लगाएं

चेहरे को ड‍िटॉक्‍स करना है तो  एक चम्मच मुल्‍तानी मि‍ट्टी, चंदन, एलोवेरा और हल्‍दी को मिला लें और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं. थोड़ी देर बाद ठंडा पानी से चेहरा धो लें.

ग्रनी टी ऑयल से मालिश करें

स्किन को ड‍िटॉक्‍स करना है तो ग्रीन टी ऑयल से मालिश करें. चेहरे पर ऑयल की ड्रॉप्‍स डालें और इसे अपने हल्‍के हाथ से चेहरे की माल‍िश करें.

चावल से स्किन की मालिश करें

स्किन को डिटॉक्स करना है तो चावल को पीस लें और इसका पेस्ट बना लें. इसमें  शहद मिला लें और धीरे-धीरे अपने स्किन पर लगाकर मालिश करें.