Ranchi Famous Places: रांची शहर अपने नेचुरल ब्यूटी और पर्यटन स्थलों से सुसज्जित झारखंड राज्य की शोभा में चार चांद लगाती है.
रांची | फोटो-सोशल मीडिया
यहां के मंदिर, झरने और प्राकृतिक नजारे लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. आइए जानते हैं रांची में घूमने के लिए जगहों के बारे में.
रांची | फोटो-सोशल मीडिया
बात अगर प्राकृतिक सुंदरता की हो तो पहाड़ का नाम सामने जरूर आता है. रांची का टैगोर हिल उन्हीं में से एक है. यहां आप 250 सीढ़ियाँ चढ़कर शहर के खूबसूरत दृश्यों का आनंद ले सकते हैं.
टैगोर हिल | फोटो-सोशल मीडिया
रांची से थोड़ी दूरी पर स्थित सूर्य मंदिर बेहद सुंदर और शांत जगह है. जो यहां के सबसे लोकप्रिय स्थानों में से भी एक बन गया है.
सूर्य मंदिर | फोटो-सोशल मीडिया
पहाड़ी की चोटी पर स्थित इस मंदिर का निर्माण विशिष्ट सूर्य मंदिर वास्तुकला में किया गया है. जिसमें 18 पहियों वाला एक विशाल रथ दिखाया गया है. इस रथ को सात घोड़े खींचते हुए दिखाई देते हैं.
सूर्य मंदिर | फोटो-सोशल मीडिया
रांची शहर से थोड़े ही दूरी पर पंच घाघ वाटरफॉल स्थानीय लोगों को काफी पसंद है. आज के दौर में यह एक पिकनिक स्पॉट बन चुका है. इस बड़े झरने से पांच छोटे झरने पानी बरसाते हैं.
पंच घाघ वाटरफॉल | फोटो-सोशल मीडिया
लोग इस ठंडे पानी में नहाना पसंद करते हैं. बता दें अगर बच्चों के साथ जा रहे हैं तो थोड़ा सतर्क रहें क्योंकि आपको सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है.
पंच घाघ वाटरफॉल | फोटो-सोशल मीडिया
रांची शहर से लगभग थोड़ी दूर पतरातू घाटी है. यह एक काफी हरी भरी पहाड़ी है जिसमें मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य और धुंध भरे पहाड़ हैं.
पतरातू घाटी | फोटो-सोशल मीडिया
इस घाटी के रोड काफी रोमांचक हैं जिनमें खूब मोड़ आते हैं. पतरातू बांध में सुबह से शाम के बीच बोटिंग कर सकते हैं.
पतरातू घाटी | फोटो-सोशल मीडिया
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/travel/lucknow-haunted-places-if-you-feel-scared-of-ghosts-then-do-not-pass-by-these-places-of-lucknow-at-night-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>
| फोटो-सोशल मीडिया