Technology
24 May, 2024
60 दिनों में बंद हो जाएंगे 6 लाख मोबाइल नंबर? DoT लेगा कड़क एक्शन
देशभर में 6 लाख से अधिक मोबाइल कनेक्शंस पर तलवार लटकी है.
ये ऐसे नंबर हैं, जिनके बारे में संदेह है कि ये अवैध या फर्जी दस्तावेजों से लिये गए हैं.
टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को इन नंबरों का सत्यापन करने काे कहा है.
DoT ने 60 दिनों के भीतर ऐसे मोबाइल नंबरों काे री-वेरिफाई करने का निर्देश जारी किया है.
विभाग ने उन्नत एआई-संचालित विश्लेषण कर 6.80 लाख मोबाइल कनेक्शनों को लाल घेरे में रखा है.
टेलीकॉम ऑपरेटर्स को दिये निर्देश में 60 दिनों के भीतर चिह्नित कनेक्शनों को सत्यापित करने को कहा है.
पुन: सत्यापन पूरा करने में विफलता के परिणामस्वरूप संबंधित मोबाइल नंबर काट दिये जाएंगे.
Read Next
Also Read
Apple ने चीन में क्यों सस्ते कर दिये iPhone?