6G तकनीक आ गई, 5G से 500 गुना तेज स्पीड, 1 सेकेंड में 5 एचडी मूवी डाउनलोड
Author:Rajeev Kumar
14 July/2024
जापान ने दुनिया का पहला 6G प्रोटोटाइप डिवाइस पेश किया है. अभी दुनियाभर में कनेक्टिविटी के लिए 5G सबसे ज्यादा एडवांस है.
दावा है कि यह 330 फीट से अधिक की दूरी तक 100 गीगाबिट प्रति सेकंड की स्पीड से डेटा ट्रांसमिट कर सकता है
रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्पीड मौजूदा 5 जी प्रॉसेसर से 20 गुना तेज है, इसकी ओवरऑल स्पीड एवरेज 5जी फोन से 500 गुना तेज है
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 6जी की स्पीड से आप एक सेकेंड में 5 एचडी मूवी डाउनलोड कर पाएंगे
प्रोटोटाइप डिवाइस जापान की चार प्रमुख टेलीकॉम फर्म्स- डोकोमो, एनटीटी कॉर्पोरेशन, एनईसी कॉर्पोरेशन और फुजित्सु ने मिलकर तैयार किया है
कंपनियों ने बताया है कि प्रोटोटाइप डिवाइस 100 जीएचजेड बैंड का उपयोग कर घर के अंदर और 300 जीएचजेड बैंड का उपयोग कर आउटडोर में 100 जीबीपीएस की स्पीड प्राप्त कर सकता है