हार्ट अटैक का खतरा कम करते हैं ये 8 फ्रूट्स

Author: Priya Gupta

24/January/2025

अनार ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर रखता है. 

सेब खाने से हार्ट अटैक के खतरे को कम किया जा सकता है.

जामुन में एंटी-ऑक्सीडेंट होते है, जो हार्ट अटैक का खतरा कम करते है.

संतरे में विटामिन C होते है, जो हार्ट  को स्वस्थ रखता है.  

अनानास खाने से हार्ट हेल्दी रहता है.

केला खाने से हार्ट अटैक का खतरा  कम हो सकता है.

अमरूद हेल्दी हार्ट के लिए  बहुत फायदेमंद है.