म्यूचुअल फंड से निवेशक मालामाल, नए खातों में आ गई बाढ़

म्यूचुअल फंड्स आजकल निवेशकों के लिए फायदेमेंद साबित हो रहे हैं और इससे निवेशक मालामाल हो रहे हैं. 

तभी तो सिर्फ वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दो महीने अप्रैल-मई में नए खाते खुलवाने वालों की बाढ़ आ गई. 

म्यूचुअल फंड के खातों में बढ़ोतरी होने का कारण विपणन प्रयास, सेलिब्रिटी से प्रचार और वितरण नेटवर्क का समर्पित काम है.

फिक्स्ड डिपॉजिट के बारे में बदलती धारणा, आय के स्तर में वृद्धि और वित्तीय बाजारों तक पहुंच का भी बड़ा योगदान है. 

फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अब म्यूचुअल फंड के मुकाबले अब ज्यादा रिटर्न नहीं देती हैं. 

म्यूचुअल फंड को शेयर बाजार की तेजी, जोखिम प्रबंधन और निवेशक शिक्षा का भी समर्थन मिल रहा है. 

म्यूचुअल फंड उद्योग में अच्छी वृद्धि जारी रहेगी, क्योंकि निवेशक लॉन्ग टर्म टारगेट के लिए ऑप्शन तलाश रहे हैं. 

भारत में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरीक के साथ निवेशक म्यूचुअल फंड में निवेश कर बचत करना चाहेंगे. 

म्यूचुअल फंड महंगाई को मात देने और नई संपत्ति बनाने में भी निवेशकों की मदद कर रहे हैं. 

म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या मई के अंत में 18.6 करोड़ थी, जो मार्च के अंत में दर्ज 17.78 करोड़ से 81 लाख अधिक है.

Next Story: Air India की फ्लाइट में परोसा गया कच्चा खाना?

Tooltip