9 भोजपुरी हीरोइन जिनके नाम में है स्पेलिंग मिस्टेक या नंबर का ज्ञान?

भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री का स्वैग चरम पर है. इंडस्ट्री ने देश को कई नामचीन एक्टर दिए हैं.

ऐसे में हम बात करेंगे उन हीरोइनों की, जिनको सोशल मीडिया पर अपना नाम बदलना पड़ा.

इसका कारण यूजर नेम का उपलब्ध न होना या न्यूमरोलॉजी सजेशन भी हो सकता है.

इनमें सबसे पहले बात करते हैं अंतरा की, जिन्हें नाम बदलकर Antra से @aslimonalisa करना पड़ा.

इसी तरह Pakhi hegde को अपना नाम Pakkhi Hegde करना पड़ा. उनका Insta Id @pakkhihegde है.

Madhu Sharma को इंस्टा के फॉलोवर्स Madhhu Shharma (@madhhuis) नाम से जानते हैं.

Smriti sinha इंस्टा पर Smrity Sinha (@smritysinha_official) के नाम से लोकप्रिय हैं.

Mani Bhattacharya ने अपने सरनेम में बदलाव कर उसे Bhattachariya (@mani_bhattachariya) बना दिया.

Chandni को भी यूजर नेम खाली नहीं मिला तो वह Chandani Singh (@chandani_singh_official) बन गईं.

Priyanka pundit ने भी अपने सरनेम को बदलकर pandit (@priyanka_pandit_) कर दिया.

Akashna भोजपुरी में आने के बाद insta पर Aakanksha Awasthi (@aakankshaawasthi9) बन गईं.

Amrapali Dubey ने भी नाम बदलकर Aamrapali (@aamrapali1101) कर लिया.

Next Story: जेठालाल नहीं बल्कि TMKOC की 'बबीता जी' को इस एक्टर पर है क्रश, आप भी जानें कौन है वो

Tooltip