आज 24 सितंबर के दिन ही टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2007 में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 14 साल पहले जो इतिहास रचा था, उसको अब बड़े पर्दे पर फिल्माया जायेगा.
| PTI
क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर इस मैच के रोमांच का अनुभव होने वाला है. जल्द ही फिल्म की शक्ल में यह गोल्डन दौर सामने आने वाला है. लंदन स्थित वन वन सिक्स नेटवर्क लिमिटेड इस पर फिल्म बना रही है.
| PTI
वन वन सिक्स नेटवर्क ने घोषणा की है कि वह अपनी पहली परियोजना ‘हक से इंडिया’ फिल्म बनाने वाली है. जो 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम की टी20 विश्व कप की जीत पर आधारित होगी.
| PTI
वन वन सिक्स नेटवर्क के सीईओ गौरव बहिरवानी और लंदन स्थित स्टॉक स्पेशलिस्ट जयदीप पंड्या ने इस फिल्म के लिए हाथ मिलाया है. हक से इंडिया नाम से आने वाली इस फिल्म को मुंबई के डायरेक्टर सौगत भट्टाचार्य डायरेक्टर करेंगे.
| PTI
यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी और इसमें फैंस को अलग तरह की किस्सागोई देखने को मिलेगी. इस फिल्म में चक दे इंडिया फेम म्यूजिक कंपोजर सलीम-सुलेमान का संगीत होगा.
| PTI
2007 टी-20 वर्ल्ड कप में एम धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में हराकर इस खिताब पर कब्ता जमाया था. भारत ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट की पहली लीग में भी हराया था.
| PTI
इसी टूर्नामेंट में युवराज सिंह ने 6 गेंद पर लगातार 6 छक्के लगाकर सबको चौंका दिया था. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये मुकाबले में युवराज ने तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड की 6 गेंद पर लगातार 6 छक्के जड़ दिये थे. युवराज टी20 में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे.
| PTI