नेपाल और भूटान जाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Shweta Pandey

IDs Proofs For Bhutan And Nepal: अगर आप नेपाल और भूटान में घूमने की योजना बना रहे हैं तो आइए जानते हैं इन दोनों देशों में एंट्री के लिए भारतीयों को किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी.

ट्रैवल | सोशल मीडिया

नेपाल और भूटान में भारतीयों की एंट्री बिना पासपार्ट की होती है. यहां पर हमे पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती है. क्योंकि हम भारतीयों के लिए इन दोनों देशों ने विशेष अधिकार दिया है.

ट्रैवल | सोशल मीडिया

नेपाल और भूटान में एंट्री करने के लिए भारतीयों को कुछ जरूरी दस्तावेज दिखा होता है.

नेपाल | सोशल मीडिया

जहां आधार कार्ड को भारत में एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट माना जाता है. वहीं भूटान और नेपाल जाने के लिए आप आधार को बतौर आईडी नहीं इस्तेमाल कर सकते हैं.

नेपाल | सोशल मीडिया

नेपाल और भूटान में एंट्री के लिए कौन से डॉक्यूमेंट होना चाहिए

अगर आप भारतीय हैं और नेपाल और भूटान घूमने के लिए जा रहे हैं तो यहां पर आपका आधार कार्ड मान्य नहीं होगा.

नेपाल | सोशल मीडिया

इसके लिए आपके पास वैलिड वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड या फिर पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स होना आवश्यक है.

राशन कार्ड | सोशल मीडिया

अगर आपके पास ये दस्तावेज नहीं है तो जल्दी बनवा लें.

आधार कार्ड | सोशल मीडिया

तभी आप इन दोनों देशों में घूमने का प्लान बना सकते हैं.

ट्रैवल का लुत्फ उठाता युवक | सोशल मीडिया

अगर आप नेपाल और भूटान अपने बच्चों के घूमने जा रहे हैं तो अपने पास बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या फिर स्कूल आईडी रखना न भूलें.

बच्चे के साथ ट्रैवल करती हुई महिला | सोशल मीडिया

बच्चों के लिए क्या है नियम

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/travel/most-famous-tourist-places-of-jharkhand-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>

ट्रैवल | सोशल मीडिया