Aaj Ka Rashifal: 5 नवंबर को सिंह और धनु राशिवालों का स्वास्थ्य हो सकता है कमजोर, आज का राशिफल

Prabhat khabar Digital

logo_app

मेष राशि

मेष राशि आज का दिन आपको खुशी देने वाला होगा. परिवार वालों के प्रति सहानुभूति और प्रेम की भावना बढ़ेगी. माता से सुख मिलेगा और परिवार में ज्यादा समय लगाएंगे. आपके ऑफिस में आपको किसी काम से बाहर भेजा जा सकता है, जिसमें आपकी इच्छा नहीं होगी, फिर भी मन मार कर आपको यह काम करना पड़ सकता है.

| instagram

logo_app

कन्या

कन्या व्यापार के लिए यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसमे नए समझौते होंगे. आर्थिक रूप से स्थिति बेहतर होगी लेकिन अपने बचत के पैसो से कुछ खरीदना भी पड़ सकता है. ऐसे में झिझके नही और एक बार पैसा लगा दे.कारोबारी नए अनुबंध होंगे.

| instagram

logo_app

मिथुन राशि

मिथुन राशि पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है‌. इनकम बढ़ाने के कुछ अच्छे मौके भी आपको मिल सकते हैं‌. जिनसे आप खुद भी हैरान हो सकते हैं‌. हाल ही में कुछ नए दोस्त मिल सकते हैं‌. आप अपनी पसंद या मनमर्जी के कामों के लिए उत्सुक होंगे‌.

| instagram

कर्क राशि

कर्क राशि आज आपके परिवार में चल रही सभी समस्याएं तो आज दूर होंगी ही साथ में आपके प्रेम संबंधों में भी मधुरता आएगी. नई नौकरी की तलाश में या नौकरी बदलने की चाह रखने वालों को अपने इच्छित क्षेत्रों में अच्छे अवसर मिलेंगे. कुछ लोग आपको लगातार सपोर्ट करेंगे.

| instagram

सिंह राशि

सिंह राशि आज किसी बात को लेकर चिंताग्रस्त रह सकते हैं और आपकी सेहत भी कमजोर पड़ सकती है. सर्दी खांसी की शिकायत आपको परेशान कर सकती है. खर्चों में बढ़ोतरी होगी. आप किसी दूर की यात्रा पर जा सकते हैं, लेकिन दांपत्य जीवन में खुशियां मिलेंगी.

| instagram

कन्या राशि

कन्या राशि आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. आज लोग आपके प्रति आकर्षित होगें , कुछ नए लोगो से दोस्ती भी होगी. रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को आज रोजगार के नए अवसर मिलेंगे

| instagram

तुला राशि

तुला राशि आपके काम रुकेंगे नहीं‌. कोई काम एक बार जब शुरू हो जाएगा, तो आपके संकोच भी दूर हो जाएंगे‌. कुछ लोग आपसे ज्यादा ही अपेक्षाएं रख सकते हैं‌. दूसरों की जरूरतों को पूरा करने पर आपको ध्यान देना होगा‌.

| instagram

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि भाई-बहन का सहयोग मिलेगा. आय में वृद्धि हो सकती है. पारिवारिक जीवन आनंदमय रहेगा और आप दोस्तों और परिवार के साथ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे. कुछ जातकों के लिए नवीन प्रेम संबंध नई आशाओं को जन्म देगा.

| instagram

धनु राशि

धनु राशि आज चिंताएं आपके दिमाग में घर कर सकती हैं और आपका मानसिक तनाव बढ़ेगा तथा स्वास्थ्य भी कमजोर हो सकता है. जल संबंधित परेशानी आपको कष्ट देंगी. पीने का पानी स्वच्छ हो, तो बेहतर रहेगा, नहीं तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं.

| instagram

मकर राशि

मकर राशि आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहने वाला है. आज आपका मन अशान्त रहेगा | धर्म के प्रति आपकी रूचि बढ़ेगी. आज आप किसी करीबी की मदद ले सकते है.

| instagram

कुंभ राशि

कुंभ राशि पुराने संबंधों को मजबूत करने में सफलता मिलेगी‌. कोई एक्स्ट्रा काम हाथ में लेने के पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपको रोज की कुछ जिम्मेदारियां भी निभानी हैं‌. दूसरों की मदद करेंगे और इससे आपको खुशी मिलेगी‌. धन लाभ हो सकता है‌.

| instagram

मीन राशि

मीन राशि मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है. व्यावसायिक रूप से दिन शुभ है. जिस प्रोजेक्ट और असाइनमेंट पर आप वर्तमान में काम कर रहे हैं, वह भविष्य में नई संभावनाओं को खोल सकता है. आज आपको खुद में बदलाव महसूस होगा, यह आपके लिए फायदेमंद है.

| instagram