Aaj Ka Rashifal: 7 नवंबर, वृषभ और कर्क राशिवालों के दांपत्य जीवन में आज प्रेम रहेगा, जानें आपका दिन कैसा रहेगा

Prabhat khabar Digital

logo_app

मेष राशि

मेष राशि आज आपका आत्मविश्वास मजबूत रहेगा और इसी वजह से आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. परिवार में सुख शांति बढ़ेगी और आपको अपने घर में सुख मिलेगा. काम के सिलसिले में भी आज का दिन काफी अच्छा रहेगा और आप आज के दिन को काफी प्रोडक्टिव बनाएंगे. आज के दिन को काफी संतुलित रखेंगे और अपने परिवार पर भी पूरा ध्यान देंगे.

| instagram

logo_app

वृषभ राशि / वृष राशि

वृषभ राशि / वृष राशि आज आय के नए स्रोत बनेंगे|ऑफ़िस में किसी बड़े अधिकारी का विशेष सहयोग मिलेगा. दाम्पत्य सम्बन्ध बेहतर होंगे. सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए दिन बेहतरीन है, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. सुबह उठकर जॉगिंग पर जाने से दिनभर तरोताजा रहेंगे.

| instagram

logo_app

मिथुन राशि

मिथुन राशि आज आपका मन भटक सकता है. कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. आप अपने प्रेमी व किसी और के बीच खुद को भावनात्मक तौर पर उलझन में महसूस कर सकते हैं.

| instagram

कर्क राशि

कर्क राशि आज का दिन अनुकूल रहेगा जिससे आपके मन में हर्ष उत्पन्न होगा. शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में आज प्रेम रहेगा और प्रेम जीवन जीने वालों को कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. आप अपने विरोधियों पर हावी रहेंगे. प्रेम पूर्वक संतान से व्यवहार करेंगे.

| instagram

सिंह राशि

सिंह राशि आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. कोई भी काम करते समय अपने मन को शांत रखें, काम आसान होंगे. अपने ही नजदीकी लोगों के व्यवहार से आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है.

| instagram

कन्या राशि

कन्या राशि आज धन निवेश में लाभ होगा. किन्तु नौकरी के क्षेत्रों में कुछ विवादों की स्थिति होगी. आज आप जीवन के सभी क्षेत्रों में सुधार पाएंगे और आपकी यश की सहज प्रगति होगी. व्यवसाय में उन्नति और आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार संभव है. पढ़ाई लिखाई में मन नहीं लगेगा.

| instagram

तुला राशि

तुला राशि आज दिल में खुशी और घर में रौनक रहेगी. पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा और परिवार के लोगों में अच्छा तालमेल होगा. आपको सुख मिलेगा. किसी नए कार्य का विचार कर सकते हैं. घर की साफ सफाई पर ध्यान देंगे. काम के सिलसिले में भी अनुकूल स्थितियां रहेंगी. आपका ट्रांसफर होने के योग बन सकते हैं.

| instagram

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि आज आपका दिन अनुकूल रहेगा. आपको नौकरी के लिए अच्छी खबर मिल सकती है. आपको किसी मनपसंद कंपनी में इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है. लेखकों के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया है.

| instagram

मकर राशि

मकर राशि आज बहुत समय बाद अच्छा महसूस करेंगे. तनाव से मुक्ति मिलेगी. आवश्यक खर्च करेंगे. व्यर्थ के खर्चों से मुक्ति मिलेगी. प्रेम जीवन में खुशनुमा पल आएंगे. आपका प्रिय आपका साथ देगा और एक दूसरे को अच्छे से समझेंगे. शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में आज का दिन बढ़िया रहेगा.

| instagram

कुंभ राशि

कुंभ राशि आपका मन रचनात्मक कार्यों की तरफ होगा. आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा.आपके मन की इच्छाएं पूरी होगी. आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा. आप अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए नये कदम उठायेंगे.

| instagram

मीन राशि

मीन राशि मीन राशि के कारोबारियों को अच्छा धनलाभ होगा. आप पिछले कुछ दिनों से अधिक गुस्सा कर रहे हैं लेकिन इस गुस्से से आप अपना ही नुकसान करेंगे. इसलिए अपने हृदय में प्रेम को स्थान दें.

| instagram