Aaj Ka Rashifal,18 जुलाई 2022: मेष से मीन राशिवालों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें अपना आज का राशिफल

Prabhat khabar Digital

logo_app

मेष : अपने पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. यदि वे व्यापारी हैं तो उन्हें हर समय कम से कम आज के दिन मास्क लगाकर रखने को बोलें. यात्रा लाभदायक रहेगी. डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें.

| Prabhat Khabar Graphics

logo_app

वृष : प्रेम संबंध में किसी अन्य व्यक्ति के कारण खटास उत्पन्न हो सकती है और दूरियां बढ़ जाएंगी. आपका मन अशांत रहेगा लेकिन किसी से कहेंगे नहीं. फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें. बजट बिगड़ेगा.

| Prabhat Khabar Graphics

logo_app

मिथुन : प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को आज के दिन किसी के द्वारा अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा जो उनके मन को खुश कर देगा. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव है. यात्रा लाभदायक रहेगी.

| Prabhat Khabar Graphics

कर्क : आज आप अपने व्यापार में कुछ नया करने का प्रयास करेंगे जिसका उचित लाभ भी आपको मिलेगा. परिवार में किसी चीज को लेकर खुशी का माहौल रहेगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. चिंता बनी रहेगी.

| Prabhat Khabar Graphics

सिंह : छात्रों को अपनी कड़ी मेहनत का परिणाम मिलेगा लेकिन फिर भी मन निराश रहेगा. किसी चीज की चिंता रह सकती है जिस कारण किसी काम में मन नहीं लगेगा. कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी. प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें.

| Prabhat Khabar Graphics

कन्या : शेयर मार्केट में निवेश किये हुए पैसे से लाभ मिलेगा. राजनीति के क्षेत्र के लोग आज बाहर निकलने से बचें अन्यथा कुछ अनहोनी घटित हो सकती है. घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. वाणी पर नियंत्रण रखें.

| Prabhat Khabar Graphics

तुला : घर में पत्नी और मां का झगड़ा हो सकता है. आपको धैर्य से काम लेने की आवश्यकता है. घर की बातों को बाहर कहने से बचें अन्यथा यह आपके लिए ही उल्टा पड़ेगा.उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. विरोधी सक्रिय रहेंगे.

| Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक : जॉब में समस्या उत्पन्न होगी और आपके काम से बॉस खुश नहीं दिखाई देंगे. हालांकि आप अपना सौ प्रतिशत देने का प्रयास करेंगे लेकिन फिर भी कोई ना कोई कमी रह ही जाएगी.दूर से बुरी खबर मिल सकती है. दौड़धूप अधिक होगी. बेवजह तनाव रहेगा.

| Prabhat Khabar Graphics

धनु : कॉलेज के छात्रों को आज अपने साथियों का भरपूर सहयोग मिलेगा. अपने प्रोजेक्ट को लेकर आप आश्वस्त नजर आएंगे. भाई-बहन का भी भरपूर साथ मिलेगा. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी.

| Prabhat Khabar Graphics

मकर : इंजीनियरिंग, फैशन और मीडिया के छात्रों के लिए आज का दिन शुभ है और उनके लिए कुछ अच्छे जॉब ऑफर भी आ सकते हैं. इसलिये अपने चारों ओर ध्यान बनाए रखें. व्यवसाय में ध्यान देना पड़ेगा. व्यर्थ समय न गंवाएं. पूजा-पाठ में मन लगेगा.

| Prabhat Khabar Graphics

कुंभ : निजी नौकरी कर रहे लोगों को आज काम का बोझ कम होगा और उनका ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ व्यतीत होगा. योजना फलीभूत होगी. कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है. विरोधी सक्रिय रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

| Prabhat Khabar Graphics

मीन : आज जो काम आप सोचेंगे या करने के लिए घर से निकलेंगे वह पूरा नहीं हो पाएगा लेकिन बाहर जाना व्यर्थ भी नहीं जाएगा. ऐसे में निराश ना होएं. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा.

| Prabhat Khabar Graphics