हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद से गोता खा रहा अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर अब पटरी पर वापस लौट आया है.
कंपनी का यह शेयर सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार के कारोबारी सत्र में एक साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.
24 जनवरी 2023 को अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी ग्रुप पर शेयरों की कीमतों में हेरफेर और लेखांकन धोखाधड़ी का आरोप लगाया था.
रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई और इनका कुल मार्केट कैप करीब 150 अमेरिकी डॉलर घट गया.
हालांकि, अदाणी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में लगाए गए आरोप का जोरदार तरीके से खंडन भी किया है.
अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 1.91 फीसदी चढ़कर 52 सप्ताह के हाई लेवल 3,456.25 रुपये पर पहुंच गया.
कारोबार के आखिर में शेयर 3,384.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ. ग्रुप की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों का ज्वाइंट मार्केट कैप गुरुवार को 17.23 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.
इससे पहले अदाणी ग्रुप की कंपनियां गुरुवार को सुर्खियों में रहीं और इस दौरान अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 8 फीसदी की तेजी आई.