बुलेट से भी तेज भाग रहा अदाणी ग्रुप का शेयर

अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर बुलेट की रफ्तार से भी तेज स्पीड में आगे बढ़ रहे हैं. 

अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी जेफरीज ने अदाणी एंटरप्राइजेज समेत ग्रुप की चार कंपनियों को खरीदने की सिफारिश की. 

जेफरीज की सिफारिश के बाद शेयर बाजार में लिस्टेड अदाणी ग्रुप की कंपनियों को मार्केट कैप के लिहाज से से 84,122 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ.

बीएसई पर अदाणी टोटल गैस का शेयर 8.70 फीसदी उछलकर 1,039.15 रुपये पर बंद हुआ. 

अदाणी पावर 8.37 फीसदी चढ़कर 756.65 रुपये और एनडीटीवी 7.80 फीसदी चढ़कर 248 रुपये पर बंद हुआ.

अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 6.84 फीसदी बढ़कर 3,411.45 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने 24,891.93 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसका मार्केट कैप 3.88 लाख करोड़ रुपये हो गया.

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन का शेयर 3.93 फीसदी चढ़कर 1,437.70 रुपये पर बंद हुआ. एपीएसईजेड का बाजार मूल्यांकन 11,729.56 करोड़ रुपये बढ़कर 3.10 लाख करोड़ रुपये हो गया.

शुक्रवार को 84,122 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ अदाणी ग्रुप का ज्वाइंट मार्केट कैप 17.88 लाख करोड़ रुपये हो गया. जेफरीज ने कहा कि अदाणी ग्रुप ने बीते वित्त वर्ष में 55 फीसदी का मुनाफा कमाया है. 

एग्जिट पोल क्या है, कैसे किया जाता है विश्लेषण?

और पढ़ें...