Realme ने फेस्टिव सीजन से पहले अपना Smart TV Neo भारत में पेश किया है. 32 इंच साइज का यह लेटेस्ट टीवी मॉडल बेजललेस डिजाइन और LED डिस्प्ले के साथ आया है.
realme Smart TV Neo | realme
Realme Smart TV Neo क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रॉसेसर पर काम करता है, जो पिक्चर क्वालिटी बढ़ाता है. कंपनी ने इस टीवी मॉडल में 20W के डुअल स्पीकर्स दिये हैं.
Realme Smart TV Neo 32 specs | realme
रियलमी स्मार्ट टीवी नियो 32 इंच की भारत में कीमत 14,999 रुपये है. यह रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिये 3 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा.
| realme
कंपनी का दावा है कि इसमें दिया गया क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन ब्राइटनेस, कलर, कॉन्ट्रास्ट और क्लैरिटी में सुधार करता है. यह टीवी डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करता है.
| realme
रियलमी इस नये स्मार्ट टीवी में YouTube, Hungama और Eros Now जैसे ऐप्स प्री-इंस्टाॅल्ड दे रही है. यह एंड्रॉयड के बजाय रियलमी के स्मार्ट टीवी OS पर काम करता है.
| realme
कनेक्टिविटी की बात करें, तो यह टीवी 2.4GHz वाई-फाई, दो HDMI पोर्ट, एक USB टाइप-ए पोर्ट, एक AV पोर्ट और एक LAN पोर्ट को सपोर्ट करता है. यह टीवी ब्लैक कलर में आयेगा.
| realme