टाटा ग्रुप की एयरलाइन्स एयर इंडिया की नई दिल्ली-नेवार्क फ्लाइट की बिजनेस क्लास में कच्चा खाना परोसने का आरोप है.
फ्लाइट में बैठे एक यात्री ने अपने सफर को किसी बुरे सपने से कम नहीं बताते हुए यह आरोप लगाया है.
उसने अपने आरोप कहा कि उसे एयरलाइन की ओर से कच्चा खाना परोसा गया. सीट भी गंदी थी.
सोशल मीडिया के प्रमुख मंच 'एक्स' पर विनीत के. नामक एक यात्री ने अपने पोस्ट में यह आरोप लगाया है.
विनीत के. ने कहा कि खाड़ी देश की एयरलाइन एतिहाद में सस्ती दर पर यात्रा के लिए टिकट मिल रहा था, लेकिन उन्होंने एयर इंडिया को चुना.
उन्होंने कहा कि एयर इंडिया अमेरिका के लिए बीच में कहीं रुके बिना उड़ान सेवा संचालित करती है.
विनीत के ने कहा कि उन्होंने एयर इंडिया की बिजनेस क्लास में टिकट बुक किया था. सीट साफ नहीं थी, खराब हालत में थी.
उन्होंने कहा कि एयर इंडिया के इस विमान की 35 में से कम से कम 5 सीटें बैठने लायक नहीं थी.
हालांकि, विनीत के के इस मामले में एयर इंडिया की ओर से फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया गया है.
Next Story: Bank जाने से पहले पढ़ लें यह खबर, आज सरकारी-प्राइवेट बैंक रहेंगे बंद! जानें क्यों?