अमेजन ने लूट लिया बाजार, 3 महीने में 13.5 अरब डॉलर की कमाई

Author: Kumar Vishwat Sen

ऑनलाइन सामान बेचने वाली तकनीकी कंपनी अमेजन ने बाजार लूट लिया.

कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने अप्रैल-जून तिमाही में 13.5 अरब डॉलर की कमाई की.

अमेजन की कमाई के ये आंकड़े फैक्टसेट के अनुमान 10.99 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है. 

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में अमेजन की प्रति शेयर कमाई 1.26 अमेरिकी डॉलर रही. 

अमेजन की प्रति शेयर कमाई विश्लेषकों की 1.03 अमेरिकी डॉलर से कहीं अधिक है.

इतना ही नहीं, कंपनी ने 10 प्रतिशत अधिक 148 अरब डॉलर का राजस्व अर्जित किया. 

कंपनी के मुख्य ई-कॉमर्स कारोबार के राजस्व में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई. 

Next Story: सोना हुआ बेकाबू, चांदी 600 रुपये मजबूत

Tooltip