लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से नवाजे गए अमिताभ बच्चन, कहा-सम्मानित महसूस कर रहा हूं
महानायक अमिताभ बच्चन को बुधवार को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा गया.
अमिताभ बच्चन को ये पुरस्कार लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस 24 अप्रैल को दिया गया.
पुरस्कार पाने के बाद बिग बी ने कहा कि वो ये अवॉर्ड पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने कहा, “मैंने कभी खुद को इस तरह के पुरस्कार के लायक नहीं समझा, लेकिन हृदयनाथ (मंगेशकर) जी ने बहुत कोशिश की कि मैं यहां आऊं. पिछले साल भी उन्होंने मुझे समारोह के लिए इनवाइट किया था.''
बिग बी ने कहा, “हृदयनाथ जी, मैं आपसे पिछली बार के लिए माफी मांगता हूं. मैंने तब आपको बताया था कि मैं अस्वस्थ हूं. मैं स्वस्थ था लेकिन यहां आना नहीं चाहता था. इस साल मेरे पास कोई बहाना नहीं था, इसलिए मुझे यहां आना पड़ा.”
ए आर रहमान को भारतीय संगीत में योगदान के लिए मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार मिला.
''स्वातंत्र्य वीर सावरकर'' के लिए रणदीप हुड्डा को बेस्ट फिल्म निर्माण और अभिनेता के लिए विशेष पुरस्कार से नवाजा गया.