महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने तोक्यो ओलंपिक खेलों में भाला फेंक स्पर्धा में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को कंपनी की आगामी SUV XUV700 उपहार में देने का वादा किया है.
| fb
ट्विटर पर एक फॉलोअर ने महिंद्रा से चोपड़ा को XUV700 उपहार में देने के लिए कहा, जिसके बाद महिंद्रा ने लिखा- हां बिल्कुल, हमारे गोल्डन एथलीट को एक्सयूवी 700 उपहार में देना मेरा सौभाग्य और सम्मान होगा.
| fb
भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने फाइनल में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. ओलंपिक इतिहास में आज तक किसी भी भारतीय ने एथलेटिक्स में पदक हासिल नहीं किया था.
| fb
XUV700 को 15 अगस्त, 2021 पेश किया जाना है. पिछले साल महिंद्रा ने इसी दिन अपनी न्यू जनरेशन Thar पेश की था और 2 अक्टूबर को इसकी लॉन्चिंग हुई थी. यह समय थार के लिए काफी सफल रहा था.
| fb
XUV700 के टीजर और स्पाई शॉट्स में इसे स्मार्ट डोल हैंडल्स, पैनोरमिक सनरूफ, हाई-बीम असिस्ट, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए डैशबोर्ड पर दो इंटीग्रेटेड डिस्प्ले जैसी प्रीमियम सुविधाओं से लैस दिखाया है.
| fb
Mahindra SUV XUV700 में 360 डिग्री कैमरा, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीप असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
| fb
XUV700 की कीमत 14 लाख से 21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है. महिंद्रा XUV700 अपने सेगमेंट में MG हेक्टर, किया सेल्टॉस, ह्युंडई क्रेटा और टाटा सफारी से मुकाबला करेगी.
| fb