Life & Style
Life & Style
April 16, 2024
April 16, 2024
ISRO का एक और बड़ा कीर्तिमान, रॉकेट तकनीक में किया नाम
ISRO का एक और बड़ा कीर्तिमान, रॉकेट तकनीक में किया नाम
Indian Space Research Organisation (ISRO) ने एक बार फिर कमाल का काम किया है.
उसने हल्के वजन के कार्बन-कार्बन नॉजल को बनाया है, जो रॉकेट के इंजन में काम आएंगे.
इस कीर्तिमान से ISRO ने रॉकेट इंजन तकनीक में बड़ा कारनामा कर दिखाया है.
इस नॉजल को बनाने में ISRO की मदद विक्रम साराभाई स्पेस सेंट (VSSC) ने की है.
इस नॉजल के आने से रॉकेट इंजन तकनीक को सशक्त बनाने में मदद मिली थी.
इसकी मदद से लॉन्च व्हीकल की पेलोड क्षमता को बढ़ावा मिलेगा.
ISRO के मुताबिक इस नॉजल की खास बात इसमें लगे सिलिकॉन कार्बाइड की एंटी ऑक्सीडेशन कोटिंग है. इससे इनकी काम करने की लाइफ बढ़ जाती है.
ISRO के मुताबिक यह नॉजल Polar satellite launch Vehicle (PSLV) के लिए काफी मददगार होगा.
Read Next
Summer Face Mask for Glowing Skin: घर पर ऐसे बनाएं फेस मास्क, गर्मी में भी खिला-खिला रहेगा आपका चेहरा