Anupama छोड़ने के बाद नए शो में एंजॉय कर रहे हैं अनुज, आप भी देखें
Author: Ashish Lata
27/December/2024
टीवी के पॉपुलर स्टार गौरव खन्ना अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं.
रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में गौरव ने अनुज की भूमिका निभाई थी.
अनुज और अनुपमा की जोड़ी सोशल मीडिया पर हिट थी. फैंस उन्हें मान कहते थे.
शो का 4 साल तक हिस्सा रहने के बाद गौरव खन्ना ने अब अनुपमा छोड़ दिया है.
गौरव खन्ना अब नए शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ्स में नजर आएंगे.
एक्टर ने शो की पहली झलक फैंस संग शेयर की है.
उनके साथ तेजस्वी प्रकाश, दीपिका कक्कड़,निक्की तम्बोली जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं.
गौरव ने कैप्शन में लिखा, ''चलो खाना बनाते हैं.''
फैंस गौरव खन्ना के नए शो को लेकर एक्साइटेड हैं.
Also Read
कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल संग कुछ यूं मनाई शादी की सालगिरह
Also Read
कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल संग कुछ यूं मनाई शादी की सालगिरह
Medium Brush Stroke
यहां
पढ़ें