Anupamaa की 'किंजल' ने गार्डन में कराया लेटेस्ट फोटोशूट, ब्लू ड्रेस में बेहद ग्लैमरस दिखीं एक्ट्रेस, PHOTOS

Prabhat khabar Digital

logo_app

सीरियल 'अनुपमा' में 'किंजल' का किरदार निभानेवाली निधि शाह अपनी लेटेस्ट तसवीरों की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती है. अब उनकी कुछ तसवीरें वायरल हो रही है जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक है.

Nidhi Shah | instagram

logo_app

इन तसवीरों में वो ब्ले ब्रालेट टॉप और ऑफ व्हाइट पैंट में नजर आ रही हैं. वो किसी गार्डन में पोज देती नजर आ रही हैं. उनकी तसवीरों पर फैंस दिल हार बैठे हैं.

Nidhi Shah | instagram

logo_app

इससे पहले निधि शाह की कुछ तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं जिसमें वो ब्लैक ब्रालेट ड्रेस में नजर आई थीं. वो हैट पहने पोज देती दिखीं थी.

Nidhi Shah | instagram

निधि शाह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, जो उनकी तसवीरों का इंतजार करते रहते हैं.

Nidhi Shah | instagram

बता दें कि, निधि शाह गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं लेकिन उनका जन्म मुंबई में हुआ था. उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं और मां फैशन डिजाइनर हैं.

Nidhi Shah | instagram

उन्होंने सीरियल 'जाना ना दिल से दूर' से छोटे पर्दे पर एंट्री की थी. इस शो के जरिए वह घर-घर में चर्चित हो गई थीं. निधि शाह इसके बाद जिनमें 'कवच' और 'कार्तिक पूर्णिमा' जैसे कई सीरियल्‍स में नजर आईं.

Nidhi Shah | instagram

रिपोर्ट्स के अनुसार, निधि शाह हरिश चंदानी ( Harish Chandani) के साथ रिलेशनशिप में हैं. बताया जाता है कि टीवी शो के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. हालांकि दोनों ने इस बारे में कंफर्म नहीं किया है.

Nidhi Shah | instagram